[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिल्वर पदक विजेता अनंतजीत सिंह नरूका पहुंचे गृह नगर उनियारा; कहा- अब ओलंपिक जीत का है मेरा सपना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़टोंकराजस्थानराज्य

सिल्वर पदक विजेता अनंतजीत सिंह नरूका पहुंचे गृह नगर उनियारा; कहा- अब ओलंपिक जीत का है मेरा सपना

Asian Games 2023: एशियाई खेलों में सिल्वर पदक जीतने के बाद अनंतजीत सिंह नरूका शनिवार को पहली वार अपने गृह नगर उनियारा पहुंचे। यहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अनंतजीत सिंह ने दिल जीतने वाली बात कह दी।

टोंक : चीन में चल रहे एशियाई खेल 2023 के तहत शूटिंग के शॉटगन स्कीट के इंडिविजुअल इवेंट में अनंतजीत सिंह नरूका सिल्वर पदक जीतने के बाद शनिवार को गृह नगर उनियारा जिला टोंक पहुंचे। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश बढ़ाया के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनियारा शहर में जगह-जगह शहरवासियों ने जूलूस निकालकर फूल बरसापर जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अनंतजीत सिंह ने कहा कि एशियाई खेल में शामिल होना ही चुनौती थी। उसके साथ जीत उससे बड़ी चुनौती थी। अब मेरा सपना है कि में देश के लिए ओलंपिक पदक जीत कर लाऊं।

Related Articles