संत निरंकारी मंडल के सौजन्य से पौधारोपण, सार–संभाल की ली जिम्मेदारी
संत निरंकारी मंडल के सौजन्य से पौधारोपण, सार–संभाल की ली जिम्मेदारी

खेतड़ी नगर। केसीसी के सुभाष मार्केट स्थित जैन मंदिर में सोमवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक घनश्याम दास ने बताया कि “वन नेस वन” अभियान के पांचवें चरण में पौधे लगाए गए तथा पूर्व में रोपे गए पौधों की सफाई कर उनमें खाद और दवाइयां डाली गईं।
इस अवसर पर सेवा दल के क्षेत्रीय संचालक राधेश्याम जांगिड़ सहित महेश, रघुवीर सिंह, राजेंद्र, बलबीर सिंह, धर्मपाल, धूड़ाराम, जतिन, प्रहलाद पटले, भंवरी, गायत्री, कविता, सुनिता, रेशमा, परेमेश्वरी, अंगूरी और निशा आदि ने पौधारोपण कर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली।