[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आज से शुरू होगी लोहार्गल धाम में 24 कोसीय परिक्रमा:सूर्य कुंड पर पूजा अर्चना के बाद रवाना होगी यात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आज से शुरू होगी लोहार्गल धाम में 24 कोसीय परिक्रमा:सूर्य कुंड पर पूजा अर्चना के बाद रवाना होगी यात्रा

आज से शुरू होगी लोहार्गल धाम में 24 कोसीय परिक्रमा:सूर्य कुंड पर पूजा अर्चना के बाद रवाना होगी यात्रा

लोहार्गल : लोहार्गल धाम में चौबीस कोसीय परिक्रमा होगी। लोहार्गल के खाकी अखाड़ा मंदिर के ठाकुरजी की सूर्य कुंड पर पूजा अर्चना के बाद परिक्रमा शुरू होगी। भगवान ठाकुरजी को स्नान करवा कर एवं पूजा अर्चना करने के बाद संत महात्मा भगवान ठाकुर जी को पालकी में विराजमान करके परिक्रमा के लिए रवाना होंगे। यह परंपरा सैकड़ो वर्षों से चली आ रही है।

सप्त दिवसीय यह परिक्रमा अमावस्या तक चलेगी। अमावस्या को परिक्रमा का मुख्य स्नान सूर्यकुंड में होगा और स्नान करने के बाद सूर्य कुंड पर स्थित भगवान सूर्य नारायण मंदिर, भगवान वेंकटेश्वर मंदिर एवं भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों के श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन करने के बाद परिक्रमा का समापन होगा। परिक्रमा खाकी अखाड़ा मंदिर से रवाना होकर सबसे पहले सूर्यकुंड पहुंचेगी। जहां गोमुख से निकलने वाली जलधारा को लेकर पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।

सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य नारायण के दर्शनों के बाद माल केतु बाबा के जयकारों के साथ परिक्रमा शुरू होगी। सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य नारायण के दर्शनों के बाद माल केतु बाबा के जयकारों के साथ चिराना, किरोड़ी, किरोडी घाटी, कोट गांव, शाकंभरी, सकराय, नाग कुंड, भगोआ, टपकेश्वर शोभावती, खाकी अखाड़ा, नीमड़ी की घाटी, खोरी कुंड होते हुए वापिस लोहार्गल धाम पहुंचेगी। परिक्रमा मार्ग के दौरान श्रद्धालुओं को साथ धाराओं के दर्शन भी होंगे।

Related Articles