पत्नी-बेटे को तलवार से काटकर कॉन्स्टेबल ट्रेन के आगे कूदा:गंभीर हालत में पत्नी जयपुर रेफर, 2 दिन बाद कोर्ट में तलाक की सुनवाई थी
पत्नी-बेटे को तलवार से काटकर कॉन्स्टेबल ट्रेन के आगे कूदा:गंभीर हालत में पत्नी जयपुर रेफर, 2 दिन बाद कोर्ट में तलाक की सुनवाई थी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में सोमवार सुबह 4.30 बजे RAC कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे पर तलवार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पत्नी और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पत्नी के हाथ की दो अंगुलियां कट कर अलग हो गईं। बेटे के गर्दन पर गहरा घाव है। वारदात के बाद सुबह 7.45 बजे पति ने श्रीगंगानगर-जयपुर ट्रेन के आगे कूदकर जान ले दी। 20 अगस्त को दोनों के तलाक पर कोर्ट में सुनवाई होनी थी।

हमले में घायल पत्नी कविता को झुंझुनूं से जयपुर SMS हॉस्पिटल रेफर किया गया है। बेटे का झुंझुनूं में ही इलाज चल रहा है। कविता झुंझुनूं की एक पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) है। पति राजकुमार श्रीगंगानगर में पोस्टेड था।