[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएम ने ट्वीट पढ़कर सुनाया कहा- इसलिए नहीं आ पाया:लोकार्पण समारोह में बोले- शिक्षा के साथ अब टूरिज्म में भी कोटा अव्वल; ऐसा पार्क पूरे देश में नहीं है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

सीएम ने ट्वीट पढ़कर सुनाया कहा- इसलिए नहीं आ पाया:लोकार्पण समारोह में बोले- शिक्षा के साथ अब टूरिज्म में भी कोटा अव्वल; ऐसा पार्क पूरे देश में नहीं है

केंद्र सरकार ने लूट मचा रखी है। ये लोगों को समझना होगा। इसमें स्पेशल एक्साइज ड्यूटी, एडिशनल एक्साइज ड्यूटी और सेस, तीन नए टैक्स लगा दिए हैं। अब वो उम्मीद करते हैं कि हम यहां से वैट घटाएं। उन्होंने गैस में 200 रुपए कम क्यों किए? जब राज्य सरकार 500 रुपए कर सकती है तो केंद्र सरकार क्यों नहीं कर सकती।

कोटा : बुधवार को सीएम अशोक गहलोत ने नए कोटा शहर में ऑक्सीजोन सिटी पार्क का लोकार्पण किया। उन्होंने यहां यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ पार्क का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कोटा अब शिक्षा के साथ टूरिज्म में भी अव्वल हो गया है। इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने मंगलवार को रिवर फ्रंट के उद्घाटन का दौरा रद्द करने के सवाल पर पत्रकार वार्ता में ही अपना 1 दिन पुराना ट्वीट पढ़कर सुनाया। साथ ही उन्होंने पेट्रोल पम्प संचालकों की हड़ताल पर केंद्र सरकार को इसका उत्तरदायी बताया। उन्होंने कहा कि नए टैक्स बढ़ जाने से वैट में बढ़ोतरी हुई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार सुबह 11 बजे ऑक्सीजोन सिटी पार्क का का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार सुबह 11 बजे ऑक्सीजोन सिटी पार्क का का लोकार्पण किया।

मेरे लिए रिवर फ्रंट पर जाने की कोई रोक नहीं- सीएम
प्रेस वार्ता में सीएम गहलोत से मंगलवार को रिवर फ्रंट कार्यक्रम रद्द करने के सवाल पर उन्होंने कहा- मुझे इस दिन का बेसब्री से इन्तजार था। मैंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। कई बार अपरिहार्य कारणों से जाना नहीं हो पाता है। मैंने तो ट्वीट भी किया था। आप कहें तो मैं इसे पढ़कर सुनाऊं। उन्होंने इसके बाद खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया आपने ट्वीट पढ़ कर सुनाया।

उन्होंने रिवर फ्रंट को लेकर उठे विवाद पर कहा कि राजनीति में ऐसे आरोप लगते रहते हैं। रिवर फ्रंट पर विजिट के सवाल को लेकर सीएम ने कहा कि मेरे लिए कोई रोक नहीं है रिवर फ्रंट पर जाने की। जब भी जाऊंगा आप सभी को साथ लेकर जाऊंगा।

लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। इस दौरान उनके साथ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे।
लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। इस दौरान उनके साथ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे।

केंद्र कराए राजस्थान सरकार की स्कीमों की स्टडी- सीएम गहलोत
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना सोशल इकोनॉमिक सर्वे पर आधारित है। हमने पूरे प्रदेश की जनता के लिए चिरंजीवी योजना शुरू की, इससे 93% लोग जुड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह हमारी स्कीम की स्टडी करवाए। हमारा राइट टू हेल्थ है, चिरंजीवी योजना है। हमारी योजना के लिए केंद्र से केवल 400 करोड़ रुपए मिल रहे हैं जबकि राज्य सरकार 2400 करोड़ दे रहे हैं।

पेट्रोल पम्प संचालकों की हड़ताल पर बोले सीएम
केंद्र सरकार ने लूट मचा रखी है। ये लोगों को समझना होगा। इसमें स्पेशल एक्साइज ड्यूटी, एडिशनल एक्साइज ड्यूटी और सेस, तीन नए टैक्स लगा दिए हैं। अब वो उम्मीद करते हैं कि हम यहां से वैट घटाएं। उन्होंने गैस में 200 रुपए कम क्यों किए? जब राज्य सरकार 500 रुपए कर सकती है तो केंद्र सरकार क्यों नहीं कर सकती।

सीएम के साथ यूडीएच मंत्री नहर के किनारे टहले और पार्क का जायजा लिया।
सीएम के साथ यूडीएच मंत्री नहर के किनारे टहले और पार्क का जायजा लिया।

कमेटी बना दी है जल्दी ही रिपोर्ट आएगी
मैंने तुरंत मीटिंग बुलाई और इस बारे में कमेटी बनाई है। इसकी रिपोर्ट भी जल्दी ही आ जाएगी। एक बच्चे की जिंदगी जाती है तो परिवार को और सभी को दुःख होता है। कमेटी बनाई है, वो हॉस्टल और कोचिंग क्लासेज के माहौल पर जांच कर रही है। इसके अलावा सुझाव मांगे जा रहे हैं।

कोटा अब शिक्षा के साथ टूरिज्म में भी आगे- मुख्यमंत्री
उन्होंने यूडीएच मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि ये सिटी पार्क विकास कार्य का अद्भुत नमूना है। डोमेस्टिक और फॉरेन टूरिस्ट आते हैं तो कोटा को फायदा मिलेगा। कोटा के लिए विकास का नया रास्ता खुला है। मैं धारीवाल साहब को बधाई देता हूं। सीएम ने कहा कि सिटी पार्क देखा तो लगा कि यह अद्भुत है।

आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने इसे बनाया है जिस रूप में यह डेवलप हुआ है, वह वाकई में शानदार है। कोटा अब शिक्षा के साथ टूरिज्म के क्षेत्र में भी आगे है। कोटा ऐसा पहला शहर है जो ट्रैफिक लाइट फ्री शहर है। धारीवाल ने जो काम किए हैं वह प्रेरणादायक हैं। ऐसा पार्क मुझे नहीं लगता पूरे देश में कही होगा। यहां जो विकास हुआ है ऐसा विकास कहीं और नहीं हो सकता है, मैं NSUI में था तबसे कोटा आ रहा हूं। तब और आज के कोटा में बहुत फर्क आ गया।

सीएम गहलोत ने सिटी पार्ट का अवलोकन करने के दौरान यहां बने ओपन जिम स्पेस में एक्सरसाइज भी की।
सीएम गहलोत ने सिटी पार्ट का अवलोकन करने के दौरान यहां बने ओपन जिम स्पेस में एक्सरसाइज भी की।

सिटी पार्क को निहारा
इससे पहले सीएम ने पूरे प्रोजेक्ट को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से चर्चा की। मुख्यमंत्री गहलोत ने मंत्रिमंडल सदस्यों और विधायकों के साथ सिटी पार्क ऑक्सीजन का अवलोकन किया। सीएम ने 1200 मीटर लम्बी नहर में बोटिंग का लुत्फ भी उठाया। इसके बाद सभी मेहमानों और सीएम ने ट्रीमैन स्टैच्यू के नीचे फोटो सेशन करवाया। सीएम गहलोत ने यहां पौधरोपण भी किया।

ये रहे मौजूद
इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, RCA प्रेसिडेंट वैभव गहलोत और आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया मौजूद रहे। इसके साथ ही खाद्य मंत्री और कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के मेंबर प्रताप सिंह खाचरियावास, गो पालन मंत्री मंत्री प्रमोद जैन भाया, उद्योग देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत, स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा और सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली भी कोटा पहुंचे।

सिटी पार्क में बोटिंग का लुत्फ उठाते सीएम, कैबिनेट मंत्री, विधायक और डेलीगेट्स।
सिटी पार्क में बोटिंग का लुत्फ उठाते सीएम, कैबिनेट मंत्री, विधायक और डेलीगेट्स।

जंगल के बीच से निकल रही नहर
यूआईटी के XEN रविंद्र माथुर ने बताया कि इस पार्क में घने जंगल के बीच से नहर निकल रही है। यहां टावर पर रेस्टोरेंट और कम्युनिटी हॉल भी है। पार्क में शीश महल है और अलग-अलग वैरायटी के फूल हैं। 71 एकड़ में बने इस पार्क को विकसित करने में 100 करोड़ रुपए की लागत आई है। यहां पहले आईएल कॉलोनी हुआ करती थी। ऑक्सीजोन सिटी पार्क में 1200 मीटर की नहर है, इस नहर में हमेशा फिल्टर पानी का ही उपयोग होगा। यहां नहर से जुड़े डक पौंड और झरनों में भी फिल्टर पानी का उपयोग किया जा रहा है। यह नहर पूरे पार्क को कवर करती है और नहर से भी पर्यटक पूरे पार्क का नजारा देख सकेंगे।

Related Articles