SI ने डॉक्टरों को पीटा;थप्पड़ और लात मारकर मेडिकल बूथ से भगाया; दिनभर डॉक्टरों ने काम नहीं किया
जैसलमेर जिले के रामदेवरा में भादवा मेले के दौरान बुधवार सुबह 10 बजे बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रामदेवरा चिकित्सा प्रभारी भवानी सिंह तंवर को ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारी ने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद लात मारकर मौके से भगा दिया। घटना के विरोध में रामदेवरा हॉस्पिटल और सभी मेडिकल चौकी को बंद कर दिया गया है।

जैसलमेर-रामदेवरा : मेडिकल चौकी (बूथ) में एंट्री को लेकर हुए विवाद में SI ने डॉक्टरों को पीट दिया। एक डॉक्टर को थप्पड़ तो दूसरे को लात मारकर बूथ से भगा दिया। इसके विरोध में डॉक्टरों ने दिनभर काम नहीं किया। इससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विरोध की आग जैसलमेर शहर तक पहुंच गई है। डॉक्टरों ने कलेक्टर आशीष गुप्ता को ज्ञापन भी सौंपा है। मामला जैसलमेर के रामदेवरा मेले का है।

मेडिकल बूथ में डॉक्टर को जाने से रोकने पर विवाद
रामदेवरा में इन दिनों भादवा मेला चल रहा है। राजस्थान समेत अलग-अलग राज्यों से भक्त दर्शन करने आ रहे हैं। मेले के दौरान बुधवार सुबह करीब 10 बजे जमकर हंगामा हुआ। चिकित्सा प्रभारी डॉ. भवानी सिंह ने बताया- हमारे स्टाफ डॉ. रणजी डूडी ड्यूटी पर जा रहे थे। कंट्रोल रूम में बैठे CI रामलाल, SI सूरजाराम और एएसआई देवी सिंह ने उन्हें रोका। डॉ. रणजी ने फोन पर इस बारे में जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर मैंने और डॉ. गोपाल ने पुलिसकर्मियों से बात की, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने कहा कि डॉ. रणजी का रिकॉर्ड नहीं है। इन्हें मेडिकल चौकी के अंदर नहीं बैठने देंगे। मेला ड्यूटी का आईडी कार्ड भी नहीं है। डॉ. डूडी के पास यहां जॉइनिंग के सारे ऑर्डर थे। इस बीच SI सूरजाराम ने डॉ. गोपाल और मुझे थप्पड़ मारकर वहां से भगा दिया। SI ने हमलोगों को लात भी मारी।

डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया
SI के इस रवैये के खिलाफ डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। डॉक्टरों ने हंगामा करते हुए रामदेवरा हॉस्पिटल और सभी मेडिकल चौकियों को बंद कर दिया। उन्होंने दोषी एसआई को सस्पेंड करने की मांग की। फिलहाल जैसलमेर ASP गोपाल सिंह और CI साइबर क्राइम गिरधर सिंह रामदेवरा हॉस्पिटल पहुंचे हैं। चिकित्सा प्रभारी से अधिकारियों की बात चल रही है। CMHO डॉ. बीएल बुनकर भी मौके पर हैं। ASP ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी। डॉक्टरों से मेडिकल सेवा शुरू करने की अपील की जा रही है।

एसआई को सस्पेंड करने की मांग
रामदेवरा व्यापार संघ ने भी डॉक्टरों का समर्थन किया। व्यापारियों ने बुधवार को रामदेवरा बाजार बंद रखा। जैसलमेर शहर के जवाहिर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जैसलमेर के कलेक्टर आशीष गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर एसआई को सस्पेंड करने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई है। उधर, मरीज डॉक्टरों का इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टर काम पर नहीं लौटे। मरीजों ने भी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
मंदिर के अंदर भी बनाया गया है मेडिकल बूथ
चिकित्सा प्रभारी डॉ. भवानी सिंह ने बताया- भादवा मेले में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए 6 मेडिकल चौकियां बनाई गई हैं। एक चौकी मंदिर के अंदर भी है। उधर, थप्पड़ मारने के आरोपी SI का पक्ष जानने के लिए कॉल किया गया, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया।