[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : बर्खास्त मंत्री के बेटे की बर्थडे पार्टी में अश्लील डांस:गुढ़ा ने दिन में शिवसेना जॉइन की थी; रात को बच्चों-बुजुर्गों के सामने नाची डांसर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : बर्खास्त मंत्री के बेटे की बर्थडे पार्टी में अश्लील डांस:गुढ़ा ने दिन में शिवसेना जॉइन की थी; रात को बच्चों-बुजुर्गों के सामने नाची डांसर

बर्खास्त मंत्री के बेटे की बर्थडे पार्टी में अश्लील डांस:गुढ़ा ने दिन में शिवसेना जॉइन की थी; रात को बच्चों-बुजुर्गों के सामने नाची डांसर

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बेटे शिवम की बर्थडे पार्टी में अश्लील डांस कराया। जिस मंच पर गुढ़ा ने दिन में शिवसेना जॉइन की। उसी मंच पर रात को डांसर नाची। पार्टी में बच्चे-बुजुर्ग भी शामिल हुए थे। पार्टी झुंझुनूं के उदयपुरवाटी के गुढ़ा गांव में लिबर्टी फार्म में 9 सितंबर को आयोजित हुई थी। आज इसका वीडियो सामने आया है।

जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह गुढ़ा खुद इस कार्यक्रम में मौजूद थे। मंच से राजेंद्र गुढ़ा जिंदाबाद के नारे भी लगवाए गए। डांस के दौरान लोग हूटिंग करते भी नजर आए। लोगों के लिए कई बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई थी, जिन पर डांस का लाइव प्रसारण किया गया।

लोक गीत-संगीत के नाम पर यह अश्लील डांस किया गया, जिसे विदेशी डांसर ने पेश किया।
लोक गीत-संगीत के नाम पर यह अश्लील डांस किया गया, जिसे विदेशी डांसर ने पेश किया।

बताया जा रहा है कि देर रात तक बड़ी तादाद में लोग इस कार्यक्रम में शामिल रहे। उनके भोजन की व्यवस्था भी फार्म हाउस पर ही की गई थी। हालांकि अश्लील डांस से पहले लोक गीत-संगीत का कार्यक्रम भी हुआ था।

इससे पहले दिन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्री और नेता आए थे। गुढ़ा ने इस मौके पर कांग्रेस का हाथ छोड़कर शिव सेना (शिंदे) का दामन थामा था।

अश्लील डांस कार्यक्रम के दौरान मंच पर बच्चे भी नजर आए। वहीं भीड़ में बैठे बुजुर्ग और बच्चे भी इस अश्लील कार्यक्रम में शामिल दिखे।
अश्लील डांस कार्यक्रम के दौरान मंच पर बच्चे भी नजर आए। वहीं भीड़ में बैठे बुजुर्ग और बच्चे भी इस अश्लील कार्यक्रम में शामिल दिखे।

Related Articles