[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोरी नागोरी : कौन हैं गोरी नागौरी…? गोरी नागौरी का जीवन परिचय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
एक्सक्लूसिव रिपोर्टजनमानस शेखावाटी ब्यूरोदेशनागौरराजस्थान

गोरी नागोरी : कौन हैं गोरी नागौरी…? गोरी नागौरी का जीवन परिचय

गोरी नागौरी का जीवन परिचय, रैपर, बिग बॉस 16, करियर, जन्‍म, उम्र, गृहनगर, परिवार, शिक्षा

गोरी नागोरी : गोरी नागोरी एक लाइव स्‍टेज डांसर हैं जो कई बड़े-बड़े स्‍टेज पर डांस परफॉर्म कर चुकी हैं गोरी नागोरी को राजस्‍थान की शकीरा भी कहा जाता हैं वह जहां भी जाती हैं बने डांस के तरफ निकला और अदाकारी के जलवे हर जगह पर बिखेर देती हैं।

गोरी नागोरी कई राजस्‍थानी और हरियाणवी गानों में नजर आ चुकी हैं। साल 2022 में उन्‍हें कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 में भी देख गया। गोरी नागौरी अपने बोल्‍उ डांस के लिए जानी जाती हैं गौरी की तुलना हरियाणवी डांसर सपना चौधरी से की जाती हैं। आज के इस ब्लॉग में हम आपको गोरी नागोरी के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

गोरी नागौरी का जीवन परिचय

नाम (Full Name) गौरी नागौरी (तस्‍लीमा बानों)
जन्‍म तारीख (Date of Birth) 11 जून 1990
जन्‍म स्‍थान (Birth Place) मेड़ता, जिला नागौर, राजस्‍थान
उपनाम (Nick Name) गोरी नागौरी, राजस्‍थानी शकीरा
व्‍यवसाय (Profession) नर्तकी
राष्‍ट्रीयता (Nationality) भारतीय
स्‍कूल (School) घोटिया हायर सेकंडरी स्‍कूल, नागौर, राजस्‍थान
कॉलेज (College) जय नारायण व्‍यास विश्‍वविद्यालय, जोधपुर, राजस्‍थान
शिक्षा (Education) कला स्‍नातक
धर्म (Religion) इस्‍लाम
शौक (Hobbies) नृत्‍य करना, यात्रा करना
वैवाहिक जीवन (Marital Status) ज्ञात नहीं
लंबाई (Height) 5 फीट 5 इंच
वजन (Weight) 51 किलो
आंखो का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) काला

 

गौरी नागौरी कौन हैं?

गोरी नागोरी का जन्‍म 11 जून 1990 को राजस्‍थान के नागौर जिले में हुआ था। गोरी नागौरी को राजस्‍थान की शकीरा भी कहा जाता हैं। वह स्‍टेज पर बोल्‍ड मूव्‍स दिखाने के लिए पॉपुलर हैं। गोरी नागौरी का असली नाम तस्‍लीमा बानो हैं। वह राजस्‍थान के मेड़ता शहर की रहने वाली हैं इनका गोरी नागोरी गाने पर डांस बहुत फेमस हो गया था जिसके कारण इनको पहचान मिली थी।

गोरी मुख्‍यत: अपने डांस के कारण राजस्‍थान, हरियाणा, यूपी, मध्‍य प्रदेश, पंजाब, दिल्‍ली जैसे राज्‍यों में बहुत फेमस हैं। गौरी, कोलंबिया की इंटरनेशनल डांसर शकीरा को खुद की आइडल मानती हैं। इसीलिए गोरी नागोरी को राजस्‍थान की शकीरा भी कहा जाता हैं।

गोरी नागोरी की शिक्षा

गोरी नागोरी की शिक्षा की बात करें तो उन्‍होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नागौर राजस्‍थान से ही पूरी की हैं। गोरी नागोरी अपनी स्‍कूली शिक्षा घोटिया हायर सेकेंडरी स्‍कूल, नागौर, राजस्‍थान से पूरी की हैं। कॉलेज की पढ़ाई के लिए जय नारायण व्‍यास विश्‍वविद्यालय, जोधपुर में भी दाखिला लिया और बी.ए. मे स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की।

गोरी नागौरी का परिवार

पिता का नाम (Father’s Name) खालू मलिक
माता का नाम (Mother’s Name) ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name) आशु मलिक
भाई का नाम (Brother’s Name) इक्‍का मलिक

 

गोरी नागोरी का कैरियर 

गोरी नागोरी की शुरुआती दिनों में उनके “गोरी नाचे नागोरी नाचे” सॉन्ग और इसके किए उनके डांस से उनको पहचान मिली। इसी के बाद मेड़ता की तस्लीमा को उनकी रियल लाइफ में उनके फैन्स उन्हें गोरी नागोरी नाम से ही जाने लगे थे।

गोरी नागोरी ने 9 साल की उम्र से ही डांस सीखना और करना शुरू कर दिया था मैं शुरू से ही डांस में इतनी माहिर थी कि वह अपने डांस के जरिए लोगों को प्रभावित कर सकती थी बस 9 साल की उम्र से ही गोरी नागोरी राजस्थान और हरियाणा के गानों पर डांस करने लगी |

यही से उनका परिवार धीरे-धीरे आगे बढ़ता चला गया हालांकि शुरू में उनके परिवार ने सपोर्ट नहीं किया क्योंकि वह एक लड़की थी जिसके कारण उनका परिवार नहीं चाहता था कि वे लाइव स्टेज पर जाकर लोगों के सामने डांस करें, लेकिन गोरी नागोरी का टैलेंट उनके परिवार के सामने नहीं रुक सकता |

गोरी नागोरी का डांस करियर काफी विवादों से भरा जरूर रहा वहीं उनका कैरियर संघर्ष से भरा दे रहा है एक बार जरूर गोरी नागोरी में लाइव शो में अपने पिताजी और अपने परिवार से छुपाकर डांस परफॉर्म किया था तो उनके पिताजी ने उन्हें 12 दिन तक कमरे में बंद रखा था |

साथ ही उनकी बहुत पिटाई भी की थी लेकिन उस समय भी गोरी नागोरी डांस करने के लिए पड़ी रही वहीं जब गोरी नागोरी आठवीं क्लास में थी तब उनके डांस परफॉर्म के कारण है स्कूल में फर्स्ट आई थी |

वही उनके पिताजी की सभी ने तारीफ की थी, जिसके बाद कोई ना कोई के पिताजी ने गोरी नागोरी के टैलेंट को समझा उन्होंने डांस करने की परमिशन दे दी|

इसके कुछ समय बाद ही गोरी नागोरी अपने परिवार और समाज के लोगों को साबित कर दिया कि वह अपने टैलेंट के जरिए लोगों को प्रभावित और प्रसन्न कर सकती है |

गोरी नागोरी का जन्म जरूर राजस्थान में हुआ था लेकिन के हरियाणा के कई गानों में नजर आ चुकी है वहीं उन्हें हरियाणा की शकीरा की कहते हैं|

गोरी नागोरी अब तक लगभग 300 से भी ज्यादा लाइव स्टेज शो में परफॉर्म कर चुकी है|

गोरी नागोरी हरियाणा की सुपर स्टार डांसर और सिंगर सपना चौधरी के साथ भी कहीं लाइव शो में काम कर चुकी है|

गोरी नागोरी में बीच में 1 साल डांस करना भी छोड़ दिया था क्योंकि उनके पिताजी की करती हो गई थी जिसके कारण वह काफी तनाव में आ गई थी लेकिन गोरी नागोरी ने एक बार फिर से हिम्मत दिखाई और वापसी की|

हर प्रोग्राम में गोरी नागोरी के डांस की फरमाइश शुरू हो चुकी थी 2021 में 8 मई को रिलीज हुए उनके डांस सॉन्ग “घाघरो” ने रीजनल म्यूजिक इंडस्ट्री में एक ही दिन में 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ विश्व रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया था।

गोरी नागोरी ने 1 साल के लिए डांस करना छोड़ दिया था क्यों कि उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। वह अपने पिता से बहुत प्यार करती थी इसलिए वह सदमे में चली गई थी। जिसके कारण उसका मन किसी भी काम में नहीं लगता था।

लेकिन कुछ समय बाद हिम्मत करके फिर से वह काम पर लौट आई और एक से एक बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस देकर सभी को अचंभित कर दिया उसके बाद गौरी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा आज उनकी सफलता ने उनको बिग बॉस 16 में पहुंचा दिया है।

राजस्थानी शकीरा के नाम से हैं प्रसिद्ध

नागौरी टीवी पर एक बार शकीरा का डांस देखा और उसके डांस से इतनी प्रभावित हुई कि वह शकीरा के डांस को ही फॉलो करना शुरू कर दिया। तभी तो इनके डांस स्टेप शकीरा से काफी मिलते-जुलते हैं गोरी नागोरी को राजस्थानी शकीरा कहा जाता है। इन्होंने हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के साथ भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है यह पिछले करीब 12 सालों से नृत्य कर रही है।

Sapna Choudhary and Gori Nagori

राजस्थानी शकीरा के नाम से हैं प्रसिद्ध

नागौरी टीवी पर एक बार शकीरा का डांस देखा और उसके डांस से इतनी प्रभावित हुई कि वह शकीरा के डांस को ही फॉलो करना शुरू कर दिया। तभी तो इनके डांस स्टेप शकीरा से काफी मिलते-जुलते हैं गोरी नागोरी को राजस्थानी शकीरा कहा जाता है। इन्होंने हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के साथ भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है यह पिछले करीब 12 सालों से नृत्य कर रही है।

गोरी नागोरी के विवाद 

गोरी नागोरी जरूर एक बेहतरीन लाइव स्टेज डांस परफॉर्म है और वह कई लाइव शो मैदान पर कॉल भी कर चुकी है। लेकिन कई बार उनकी आलोचना भी हो चुकी है।

साल 2017 में राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान गोरी नागोरी विवादो से जुड़ गई जब उन्होंने बोल्ड डांस किया। तब वहां पर बैठे बच्चों के माता-पिता का सिर शर्म से झुक गया इसके अलावा गोरी नागोरी और भी कई जगहों पर विवादों में घिर चुकी है।

गोरी नागोरी की कुल संपत्ति 

गोरी नागोरी की कमाई की बात की जाए तो बता दे कि गोरी नागोरी के अगर कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति लगभग तीन करोड़ होता है वही उनकी सालाना इनकम लगभग ₹5000000 है। इनकी ज्यादातर इनकम राजस्थानी एल्बम, स्टेज प्रोग्राम और यूट्यूब से होती है और यह Brand के paid promotion भी करती है।

गौरी अभी मॉडलिंग के फील्ड में काम कर रही है और बिग बॉस 16 में भी अपना जलवा दिखा चुकी  है।

Gori ने अपने एक इंटरव्यू में कहा की उसका सपना हैं कि वो अपनी अदा ओर हुनूर का Bollywood में भी जलवा दिखाएंगी ओर पूरे देश में अपनी पहचान कायम करेगी|

गोरी नागौरी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियॉं

  • गोरी नागोरी को बचपन से ही डांस में काफी रूचि थी 9 वर्ष की उम्र में उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया था।
  • वह अपने स्कूल में होने वाली डांस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करती थी।
  • राजस्थानी गीतों पर बोल्ड डांस करने के लिए फेमस है उन्हें अक्सर कई मंचों पर बोल्ड डांस करते हुए देखा जाता है।
  • वह राजस्थानी और हरियाणवी गानों पर अनोखे तरीके से डांस करती है।
  • उनका डांस कोलंबिया की सिंगर डांसर शकीरा से काफी मिलता-जुलता है इसलिए गोरी नागोरी को लोग राजस्थानी शकीरा कह कर बुलाते हैं।
  • उनके डांस की सबसे खास बात यह है कि वे बिना अंग प्रदर्शन के डांस करती है।
  • उन्होंने हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ भी कई कार्यक्रमों में डांस किया है।
  • लोग इनको राजस्थान की सकीरा के नाम से जानते हैं।
  • गोरी राजस्थानी ओर हरयाणवी गानों पर अपने अनोखे डांस से लोगों के दिलों पर राज करती हैं।
  • गोरी राजस्थानी सोंग ले फोटो ले से पहचान मिली थी जिसको अब तक 120 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
  • यह ज्यादातर हरयाणवी सॉन्ग पर स्टेज प्रोग्राम करती हैं।
  • इनको ब्लैक, व्हाईट, ब्ल्यू कलर काफी पसंद हैं।
  • गोरी को उदयपुर, जयपुर, गोवा, मुंबई जैसी जगहों पर घूमना काफी पसंद हैं।
  • इनके पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन ओर अभिनेत्री में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, काजोल हैं।
  • गोरी को खाने में पिज्जा, बर्गर, बिरयानी ओर राजस्थानी खाना खाने का काफी शौक हैं।
  • सचिन तेंडुलकर ओर विराट कोहली इनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं।
  • इनको डांस करना, Insta Reels बनाना काफी पसंद हैं।
  • इन्हे पालतू जानवरों से बहुत प्यार हैं यह बिल्ली ओर कुता को ज्यादा पसंद करती हैं।
  • गोरी को राजस्थानी ड्रेस पहनना काफी ज्यादा पसंद हैं।
  • जब यह स्टेज प्रोग्राम करती हैं तो लाखो लोग इनके बोल्डनेस को देखकर दीवाने हो जाते हैं।
  • यह अपने बॉडी को हेल्थी ओर मेंटेन रखने के लिए डेली GYM जाती हैं।
  • हरियाणा की प्रसिद्ध Dancer Sapna Choudhary के साथ में भी गोरी ने स्टेज प्रोग्राम किए हैं जिसमें इन्होंने सपना को टक्कर दी हैं।
  • 22 सितंबर 2018, को उनका यूट्यूब पर राजस्थानी गीत “ले फोटू ले” आया जो कि काफी हिट रहा। इस गीत को अब तक 120 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

गौरी नागौरी के प्रसिद गाने 

  • Gori Nagori (2019)
  • Gori Nache Re Nagori Nache (2020)
  • Numberdarni (2021)
  • LE PHOTO LE (2021)
  • Chham Chham (2021)
  • Surma (2022)
  • Bairan (2022

हमआशा करता है की आपको “गोरी नागौरी का जीवन परिचय” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

 

 

Related Articles