झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा इंदिरा रसोई में स-स्नेह भोजन करवाया गया। वीर जाकिर अली सिद्दीकी के आर्थिक सौजन्य से इंदिरा रसोई में आये हुवे सभी 150 लोगों को सायं काल का स-स्नेह भोजन करवाया गया l इस कार्यक्रम में संस्था संरक्षक वीरा डॉक्टर नीरू खींचा, उपाध्यक्ष वीरा शकुंतला पुरोहित, उपाध्यक्ष वीर डॉ रजनीश माथुर, अपेक्स ट्रस्टी वीर जाकिर अली सिद्दीकी, सचिव वीर पुष्कर जांगिड़, वीर पवन कुमार कुमावत, वीर विनोद कुमार रोहिल्ला, वीर एडवोकेट वीरेंद्र लांबा, वीर विजय गॉड, वीर नीरज शर्मा, फैयाज अली सिद्दीकी, अदनान सिद्दीकी, डॉक्टर जुबेर अली आदि उपस्थित थे।