[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : जयपुर पहुंचते ही सीधे वार रूम पहुंचे वेणुगोपाल, दो दिनों तक 52 सीटों का लेंगे फीडबैक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरराजस्थानराज्य

जयपुर : जयपुर पहुंचते ही सीधे वार रूम पहुंचे वेणुगोपाल, दो दिनों तक 52 सीटों का लेंगे फीडबैक

कांग्रेस महामंत्री केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस वार रूम में कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें कांग्रेस के मौजूदा राजनीतिक हालात और आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से गठित की गई प्रदेश कोर कमेटी की बैठक रविवार को प्रदेश कर्यालय में आयोजित की गई। इससे पहले से बैठक सोमवार को होनी थी। बैठक में शामिल होने के लिए संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल आज शाम को जयपुर पहुंए गए थे।

केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की। जिसमें कोर कमेटी की बैठक आज शाम को ही होने की चर्चा हुई। चर्चा के बाद वेणुगोपाल ने कॉल कर सचिन पायलट से बात की तो उन्होंने भी बैठक को लेकर सहमति जता दी।

इसके बाद संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस वार रूम में कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें कांग्रेस के मौजूदा राजनीतिक हालात और आगामी चुनावी की रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई।

बैठक में भाजपा की परिवर्तन यात्रा से निपटने के लिए कांग्रेस के सम्मेलनों, सभाओं और रैलियों को लेकर भी समीक्षा की गई। साथ ही विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर रणनीति बनाई गई।

इस बैठक में बैठक में सीएम गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल और वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश शामिल हुए। बताया जा रहा है कि सोमवार को एक फिर कांग्रेस नेताओं की बैठक हो सकती है।

कांग्रेस ज्यादातर हारने वाली 52 सीटों को लेकर खास प्लान बना रही है। सूत्रों से पता चला है,अब इन सीटों की कमान आलाकमान ने अपने हाथों में ले ली है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के जरिए हार की जड़ में जाते हुए फीडबैक जुटाना। इन सीटों पर सितंबर में पहली सूची में उम्मीदवार घोषित करने अन्य दलों से गठबंधन करने की रणनीति बनाई। बीजेपी के एक मजबूत नेता को कांग्रेस में लाने का प्लान भी है।

कांग्रेस को इन सीटों पर ज्यादातर हार मिली है

श्रीगंगानगर, गंगापुरसिटी, अनूपगढ़, भादरा, बीकानेर पूर्व,पीलीबंगा, सांगानेर, मालवीय नगर, कपासन, विद्याधर नगर, जालोर, डग, झालरापाटन, खानपुर, मनोहर थाना, उदयपुरवाटी, रामंगज मंडी, मारवाड़ जंक्शन, मालपुरा, रेवदर, नागौर, रतनगढ़, खंडेला, शाहपुरा (जयपुर), फुलेरा, किशनगढ़बास, बहरोड़, थानागाजी, अलवर शहर, भरतपुर, नदबई, धौलपुर, महवा, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, ब्यावर, खींवसर, मेड़तासिटी, बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, जैतारण, छबड़ा, सागवाड़ा, पिंडवाड़ा और घाटोल चौमू, सोजत, बाली, पाली, भोपालगढ़, सूरसागर, सिवाना, भीनमाल, सिरोही, रेवदर, नगर, उदयपुर शहर, कुशलगढ़, राजसंमद, आसींद, बस्सी, भीलवाड़ा, शामिल है।

Related Articles