झुंझुनूं : उदावास स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झुंझुनूं में राजस्थान मिशन 2030 के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
जिला स्तर पर चयनित प्रथम तीन प्रशिक्षणार्थियों को जिला कलेक्टर महोदय द्वारा सम्मानित किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार 15000/- द्वितीय 11000/- रूपये व तृतीय 5000/- एवं प्रमाण पत्र है।

झुंझुनूं : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झुंझुनूं में राज्य सरकार द्वारा तैयार किये जाने वाले राजस्थान मिशन 2030 विजन से संबंधित हितधारकों के साथ बैठक का आयोजन कर सुझाव प्राप्त किये गए एवं जिले की राजकीय व प्राईवेट आईटीआई में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उपनिदेशक (प्रशिक्षण) व सभी आई०टी०आई० के जिला समन्वयक अधिकारी सुभाष चन्द्र लमोरिया ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता का विषय विकसित राजस्थान बनाने में कौशल प्रशिक्षण की भागीदारी थी। जिले की समस्त आई०टी०आई० मे से चयनित प्रथम योगेश पारीक पुत्र महावीर प्रसाद, बाबा गंगानाथ निजी आई०टी०आई० परसरामपुरा, नवलगढ़, द्वितीय भूपेन्द्र सिंह पुत्र मातु सिंह राठौड़, राजकीय औ०प्र०सं० झुंझुनूं व शिवम् जांगिड़ पुत्र कुरडाराम तृतीय स्थान पर रा०ओ०प्र०स० चिड़ावा रहे।
जिला स्तर पर चयनित प्रथम तीन प्रशिक्षणार्थियों को जिला कलेक्टर महोदय द्वारा सम्मानित किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार 15000/- द्वितीय 11000/- रूपये व तृतीय 5000/- एवं प्रमाण पत्र है।