झुंझुनूं : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील के मार्गदर्शन में प्री-काउंसिल हुई

झुंझुनूं : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील के मार्गदर्शन में प्री-काउंसिल हुई। जिसमें परिवादियों के द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र एवं लम्बित परिवादों का निस्तारण लोक अदालत की भावना से करने के लिए उपभोक्ताओं एवं सरकारी विभागों के अधिकारियों के बीच वार्ता करवाई गई।
इस अवसर पर जिला उपभोक्ता आयोग सदस्या नीतू सैनी, विद्युत विभाग के अधिशाषी अधिकारी उज्जवल शेखसरिया, विधि अधिकारी डॉ प्रज्ञ कुल्हार, सहायक अभियंता महेश सैनी, मनफूल महरिया, एआरओ इकबाल अली, योगेश कुमार,सत्यवीर सहित सैकड़ों परिवादी उपस्थित रहे।