[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर : शॉर्ट सर्किट से इंदिरा रसोई में लगी आग, ट्रैफिक इंचार्ज ने 3 सिलेंडर बाहर निकाले, इनमें एक ने आग पकड़ रखी थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर : शॉर्ट सर्किट से इंदिरा रसोई में लगी आग, ट्रैफिक इंचार्ज ने 3 सिलेंडर बाहर निकाले, इनमें एक ने आग पकड़ रखी थी

सीकर में इंदिरा रसोई में लगी आग:ट्रैफिक इंचार्ज हेमराज की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला,हजारों रुपए का नुकसान

सीकर : सीकर के स्टेशन रोड पर संचालित इंदिरा रसोई में आग लग गई। देखते ही देखते वहां पड़े एक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सीकर ट्रैफिक इंचार्ज की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने के चलते हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। आग इंदिरा रसोई में खाना बनाने वाले एरिया में आग लग गई। इसके बाद वहां रखी पट्टियां भी टूट गईं। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था या फिर गैस सिलेंडर में लीकेज होना।

ट्रैफिक इंचार्ज हेमराज मीणा ने बताया कि : मैं ड्यूटी के लिए कल्याण सर्किल की तरफ आ रहा था।अचानक ट्रैफिक पुलिस के जवान का फोन आया। उसने बताया कि कल्याण सर्किल के पास स्थित इंदिरा रसोई में आग लग गई है। इससे पहले ट्रैफिक के जवान ने पुलिस कंट्रोल रूम को भी आग लगने के बारे में सूचित कर दिया था। इस दौरान में नवलगढ़ पुलिया के पास था। तुरंत मौके पर पहुंचा तो वहां लोगों का जमघट लगा था और अंदर रसोई में आग की लपटें उठ रही थी।

आग लगने के चलते किचन की पट्टियां तक टूट गई। - Dainik Bhaskar
आग लगने के चलते किचन की पट्टियां तक टूट गई।

गौर से देखा तो रसोई में रखे एक सिलेंडर में भी आग लगी हुई थी। सिलेंडर फट न जाए इसलिए पहले तो वहां खड़ी भीड़ को मौके से हटाया। इसके बाद रसोई के अंदर पहुंचा। यहां आग लगे सिलेंडर से गैस भी लीक हो रही थी और उसके पास दो और सिलेंडर रखे हुए थे। मैने सोचा कि यदि इन दोनों सिलेंडरों ने भी आग पकड़ ली तो बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि वे दोनों सिलेंडर भी काफी गर्म हो गए थे। मैने आग लगे सिलेंडर से उठ रही लपटों को बुझाया। सिलेंडर उठाकर बाहर ले आया। इसके बाद अंदर रखे दोनों सिलेंडर भी बाहर लेकर आ गया। इधर, दमकल भी मौके पर पहुंच चुकी थी और उसने तीनों सिलेंडर पर छिड़काव किया। इंदिरा रसोई में लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया था।

सिलेंडर बाहर लाते हुए ट्रैफिक इंचार्ज हेमराज मीणा।
सिलेंडर बाहर लाते हुए ट्रैफिक इंचार्ज हेमराज मीणा।

इंदिरा रसोई में खाना बनाने वाले निरंजन नेबताया कि आग की वजह रसोई में लगेबिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट रहा। इससे रसोईमें रखे एक सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। गनीमत रही कि घटना के दौरान रसोई में कोई मौजूद नहीं था और शाम को सभी कर्मचारी रसोई के बाहर थे। अचानक रसोई में से धुंआ उठने के बाद आग की लपटें उठने लगी। इससे एक बारगी तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। आग लगने से वहां रखी गैस भट्‌टी, पाइप और रसोई का हजारों रुपए का सामान जल गया। इसके अलावा रसोई में रखी पटिट्यां भी टूट गई थीं।

Related Articles