सीकर : रोडवेज में आज भी महिलाएं करेगी फ्री यात्रा:रक्षाबंधन पर सीएम ने ट़्वीट कर दी जानकारी, सीकर में 116 बस संचालित
रोडवेज में आज भी महिलाएं करेगी फ्री यात्रा:रक्षाबंधन पर सीएम ने ट़्वीट कर दी जानकारी, सीकर में 116 बस संचालित

सीकर : रक्षाबंधन के पर्व पर राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को रोडवेज बस में नि:शुल्क यात्रा की सौगात दी है। अब 31 अगस्त को भी महिलाएं रोडवेज में फ्री सफर कर सकेगी। इसकी जानकारी सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी है।
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि रक्षाबंधन का मुहूर्त रात्रिकालीन होने के कारण बहन-बेटियां और माताएं आज के साथ कल भी यात्रा करेगी। इसको ध्यान में रखकर इस साल रक्षाबंधन के पर्व पर 30 अगस्त के साथ 31 अगस्त को भी बालिकाओं और महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में संपूर्ण राज्य में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
रक्षाबंधन का मुहूर्त रात्रिकालीन होने के कारण हमारी बहन, बेटियां और माताएं आज के साथ कल भी यात्रा करेंगी। इसको ध्यान में रखकर इस वर्ष रक्षा बंधन के पर्व पर 30 अगस्त के साथ 31 अगस्त को भी बालिकाओं व महिलाओं हेतु राजस्थान राज्य परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में संपूर्ण राज्य…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 30, 2023
रक्षाबंधन के पर्व पर सीकर रोडवेज बस डिपो से 116 बस संचालित हो रही है। हालांकि बसों की कमी के चलते इस बार कोई एक्स्ट्रा बस नहीं लगाई गई है। इन बसों के ही एक्स्ट्रा फेरे कर दिए गए हैं। एक्स्ट्रा फेरों की शुरुआत मंगलवार दोपहर से ही शुरू कर दी गई थी।