[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में दो बाइक चोर गिरफ्तार:1 लाख की बाइक को 20 हजार में बेचते थे आरोपी, 4 बाइक बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस में दो बाइक चोर गिरफ्तार:1 लाख की बाइक को 20 हजार में बेचते थे आरोपी, 4 बाइक बरामद

रींगस में दो बाइक चोर गिरफ्तार:1 लाख की बाइक को 20 हजार में बेचते थे आरोपी, 4 बाइक बरामद

रींगस : रींगस पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस रिमांड पर चल रहे दो आरोपियों से 4 और चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं।

रिमांड पर लेने के बाद हुआ खुलासा

थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया- अधिकारी विजय कुमार मीणा की सूचना पर 31 अगस्त को भैरूजी मंदिर के पास से 21 वर्षीय साजिद और 29 वर्षीय सचिन को एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपियों को 8 सितंबर से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।

1 लाख की बाइक को 20 हजार में बेचते थे

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रींगस क्षेत्र से बाइक चुराकर बाय गांव में छिपाते थे। वो एक लाख रुपए की बाइक को मात्र 20 हजार रुपए में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 4 और चोरी की बाइकें बरामद की हैं। क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं के मद्देनजर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम में एएसआई सांवताराम गुर्जर, कांस्टेबल विजय कुमार मीणा, विक्की मीणा, सचिन, अनिल और रविकांत शामिल थे। मामला तब सामने आया जब वार्ड नंबर 31 के निवासी महेश कुमार ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अब चोरी की बाइक खरीदने वालों की भी पहचान कर कार्रवाई करेगी।

चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी

टीम ने सात सितंबर को कार्रवाई करते हुए एसकेएस औद्योगिक क्षेत्र परस रामपुरा सरगोठ में बाइक की टूटी हुई हैड लाइट देखकर शक हुआ। जिस पर दोनों आरोपियों से बाइक के कागजात मांगने पर वो घबरा गए और कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद दोनों को पुलिस थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गुनाह कबूल लिया।

Related Articles