सीकर : 17 को होगा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह

सीकर : माइनोरिटी अफेयर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक मदरसा निदा ए इस्लाम में हुई। बैठक मोहम्मद यूनुस कासमी की अध्यक्षता में हुई। संस्था सचिव निसार अहमद जाटू ने बताया कि बैठक में संस्था की ओर से पांचवां मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 17 सितंबर को रानी महल में करने का निर्णय लिया गया।
तैयारियों के लिए पदाधिकारियों और सदस्यों की विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। अतिथि चयन के लिए प्रतिभा चयन समिति इंजी. असरार अहमद, मास्टर मोहम्मद रफीक, हाफिज शकील अहमद, मौलाना केशर आलम, जमशेद अली व आमंत्रण समिति में मोहम्मद यूनुस कासमी, एडवोकेट नसीर अहमद खान, हाजी अहसान अली गौड़, हकुमत अली शेख, डॉ. जाकिर बड़गुजर को जिम्मेदारी दी।
बैठक व्यवस्था समिति में अब्दुल जब्बार खोखर, शुजाउद्दीन मंसूरी, इकबाल खान, सैय्यद मकसूद, मो. रमजान खिलजी, मो. जावेद रंगरेज, मो. वसीम कुरैशी व प्रोग्राम मंच संचालन समिति में एडवोकेट अनवर भाटी, मो. खालिद, मो. आसिफ राठौड़, मो. असलम खान शामिल किए गए। पुरस्कार वितरण समिति में मोहम्मद अली बड़गुजर, एडवोकेट अताउल्लाह, निसार अहमद जाटू को अल्पाहार व जलपान समिति में बिसायती युवा विकास समिति के मोहम्मद नदीम व टीम को जिम्मेदारी दी। नए सदस्य बनाने व वर्तमान सदस्यों का नवीनीकरण के लिए अभियान चलाने का निर्णय किया गया जो 10 सितंबर तक चलेगा।