[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-नवलगढ़ : पाँच लाख अठारह हजार रूपये की लूट मामला : लूट के आरोपियों को 12 घण्टे में किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंदेशनवलगढ़राजस्थान

झुंझुनूं-नवलगढ़ : पाँच लाख अठारह हजार रूपये की लूट मामला : लूट के आरोपियों को 12 घण्टे में किया गिरफ्तार

नवलगढ़ थाना स्थित कैरू ग्राम की लूट के सभी मुलाजिम 12 घण्टे में गिरफ्तार लूट मे प्रयुक्त वाहन दस्तायाब कर लूट की राशि बरामद लूट की वारदात करने वाले सभी 04 अभियुक्त गिरफ्तार

झुंझुनूं-नवलगढ़ : झुंझुनूं के नवलगढ थाना क्षेत्र के कैरू गांव में रविवार शाम को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया है। लूट की पूरी संजिश पीड़ित के दोस्त ने रचि थी। उसने ही आरोपियों को सूचना दी थी कि बड़ी रकम लेकर इस रास्ते जाएंगे।

आरोपियों से एक गाड़ी व लूटी गई राशि भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने अनिश लाखीवाल पुत्र सामेश, अनिल जांगिड़ पुत्र सोहनलाल निवासी पिपराली थाना दादिया सीकर, फिरोज उर्फ अकिल पुत्र नेक मोहम्मद निवासी भोड़की हाल निवासी पिपराली सीकर तथा मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी नवलगढ़ झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है।

बदमाशों ने कल शाम को झुंझुनूं से पैसे लाने गए नवलगढ़ के युवकों से 5 लाख 18 हजार रूपए लूट लिए थे। इस संबंध में नवलगढ़ के वार्ड 31 निवासी कुरबान ने अपने दोस्त अरबाज के साथ नवलगढ़ थाना पहुंचकर लूट की शिकायत दी थी।

दोस्त ने ही सूचना दी थी

दरअसल कुरबान रविवार शाम को अपने दोस्त अरबाज व शाकिर के साथ झुंझुनूं अपने किसी परिचित से पैसे लाने गया था। रास्ते में नवलगढ़ थाना क्षेत्र के कैरू गांव में आरोपियों ने इन पर हमला कर 5 लाख से अधिक की राशि लूट ले गए थे।

आरोपियों को पैसे की सूचना पीड़ित के दोस्त शाकिर ने ही दी थी। शाकिर ने आरोपियों को बताया था कि मेरे साथ वाले झुंझुनूं से भारी रकम लेकर आ रहे है। शाकिर पर किसी को शक ना हो इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को सारी जानकारी भी दी। आरोपियों ने शाकिर से इसलिए मारपीट की ताकि किसी को शक न हो। पुलिस पूछताछ में भी शाकिर गोलमाल जवाब दे रहा था। लेकिन आरोपियों के पकडे़ जाने के बाद शाकिर की सच्चाई सामने आ गई।

सीकर के दादिया से पकड़ा

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरन्त जिलेभर में नाकाबंदी करवाई। आरोपियों की पकड़ने के लिए अलग अलग टीम का गठन किया। घटना स्थल व आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में बदमाशों की गाड़ी सीकर की तरफ जाते नजर आई। इसके बाद टीम का गठन कर आरोपियों को सीकर के दादिया से दबोच लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. अनिश लाखीवाल पुत्र सोमेश लाखीवाल जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी वार्ड न 11 पिपराली पुलिस थाना दादिया जिला सीकर राज. ।

2. फिरोज उर्फ अकिल पुत्र नेक मोहम्मद जाति काजी मुसलमान उम्र 19 साल निवासी भोडकी पुलिस थाना गुढागोडजी हाल निवासी पिपराली पुलिस थाना दादिया जिला सीकर राज. ।

3. अनिल जांगिड पुत्र सोहनलाल जाति खाती उम्र 21 साल निवासी वार्ड न 02 पिपराली पुलिस थाना दादिया जिला सीकर राज।

4. मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद इकबाल जाति काजी मुसलमान उम्र 21 साल निवासी वार्ड न 29 कस्बा नवलगढ पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनु राज. ।

Related Articles