[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : भाजपा नेता राजीव चौधरी हजारों कार्यकर्ताओं के साथ किसान महाघेराव में शामिल हुए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : भाजपा नेता राजीव चौधरी हजारों कार्यकर्ताओं के साथ किसान महाघेराव में शामिल हुए

भाजपा नेता राजीव चौधरी हजारों कार्यकर्ताओं के साथ किसान महाघेराव में शामिल हुए

झुंझुनूं : भाजपा नेता राजीव चौधरी (गुड्डू) बुधवार को किसान जन आक्रोश महाघेराव में मान नगर स्थित अपने निज कार्यालय से सैकड़ों ट्रैक्टरों और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। राजीव चौधरी ने कार्यालय पर पधारे सभी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की।

राजीव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस किसान से कर्जमाफी का झूठा वादा कर सत्ता में आई। लेकिन अब किसान त्राहिमाम कर रहा है, कर्ज न चुका पाने के कारण प्रदेशभर में कई किसानों ने आत्महत्या कर ली। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

राजीव चौधरी स्वयं ट्रैक्टर चलाकर रैली में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ उदावास सरपंच महावीर सिहाग, देरवाला सरपंच राकेश मोटसरा, बीबासर सरपंच हरपाल, दोरासर प.स सदस्य अर्जुन महला, खाजपुर प.स सदस्य सुनील बिर्ख, भड़ौंदा खुर्द सरपंच प्रतिनिधि धर्मवीर झाझड़िया, पूर्व उपप्रधान ओमप्रकाश जांगिड़, पूर्व सरपंच आबुसर लक्ष्मीचंद, पूर्व सरपंच बाकरा सतीश, पूर्व सरपंच प्रतापपुरा ताराचंद पूनिया, पूर्व सरपंच पातुसरी अजय, सतपाल भैड़ा, पार्षद दिनेश सैनी, पार्षद प्रतिनिधि संदीप पाटिल, पूर्व पार्षद तैयब अली, पूर्व पार्षद अर्जुन सैनी, भंवर सिंह गुर्जर, बजरंग पूनियां सोती समेत हजारों लोग शामिल हुए।

Related Articles