[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनू-धनूरी : आदर्श सैनिक गांव धनूरी में सम्मान समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंदेशराजस्थान

झुंझुनू-धनूरी : आदर्श सैनिक गांव धनूरी में सम्मान समारोह

आदर्श सैनिक गांव धनूरी में सम्मान समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनू-धनूरी : आज आदर्श सैनिक समिति के द्वारा सैनिकों का धनूरी में गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच, 71 वॉर हीरो, कारगिल वॉर हीरो और तमाम गांव वालों के द्वारा साफा, फूल माला और साल उढ़ा कर बहुत ही जोश और खरोश के साथ सम्मान किया गया। सूबेदार मोहम्मद हसन, 14th ग्रेनेडियर्स, नायब सूबेदार मुजीबर रहमान, 21st ग्रेनेडियर्स, हवलदार सलीम खान, 8th ग्रेनेडियर्स से भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट में बेहतरीन सर्विस करके रेजीमेंट और गांव का नाम रोशन करके घर वापसी (रिटायरमेंट) हुई है।

हवलदार जहांगीर अली, 55 RR (21st ग्रेनेडियर्स) को मेंशन इन डिस्पेच गैलेंट्री अवार्ड मिलने के उपलक्ष में सम्मान किया गया, और ऐतिहासिक किताब कायमखानी इतिहास एवं शौर्य के लेखक कैप्टेन (हेड क्लर्क आर्म्ड कॉर्प्स) लियाकत अली खान साहब का भी समान किया गय, कारगिल योद्धा कैप्टेन टीपू सुल्तान ने बताया हजरत कायम खां साहब (रहमतुल्लाह अलेह) की हयात शख्सियत कारनामों, सियासत, विरासत व उनके खानदान अलमशहूर कौम कायमखानी के बारे में जनाब लियाकत अली खां साहब (रिटायर्ड कैप्टेन) की रकम करदा तारीख की किताब कायमखानी इतिहास एवं शौर्य ” मंजरे आम पर आ रही है यह हर आम व खास के लिए बड़ी ही मुबारिक व खुशी की घड़ी है।

इस मौके पर संयोजक कैप्टेन अली हसन खान, कैप्टेन नियाज़ अहमद खान, पूर्व सरपंच हफीज खान, सरपंच उस्मान खान, रिसालदार स्वाले मोहम्मद खान, इकराज खान, सूबेदार आमीन खान, समिति सचिव इकबाल खान, परवेज फौजी, इमरान खान, कैप्टेन हीरा लाल जी गढ़वाल, पूर्व सरपंच तारा चन्द, लियाकत खां, आशिक खां, रिसलदार अमीर हसन खान, अकबर खान, अंशार मुज्तर, मनवर खां, सद्दीक खां CI साहब, राम देव जी, सत्तार खान इंडियन नेवी, हवलदार रति राम जी राज राइफल, कमरुद्दीन, मजीद खां, सिकंदर खान, सिराज खान, अयाज खान, इकबाल खान, असलम खान, और तमाम गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *