[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : एबीएन स्कूल स्थित जल मंदिर में जालान परिवार ने लगवाया वाटर कूलर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : एबीएन स्कूल स्थित जल मंदिर में जालान परिवार ने लगवाया वाटर कूलर

एबीएन स्कूल स्थित जल मंदिर में जालान परिवार ने लगवाया वाटर कूलर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित चूणा का चौक रानी सती रोड स्थित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर स्थित आदर्श शीतल जल मंदिर में गुरुवार सुबह 11:00 बजे स्वर्गीय रामनिवास जालान सुपुत्र स्वर्गीय  झुथालाल जालान की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी चंदा देवी जालान द्वारा लगवाए गये नए वाटर कूलर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया एवं उनकी ओर से स्कूल को 10 सीलिंग फैन भी भेंट किए गए।

इस अवसर पर दानदाता परिवार से चंदा देवी जालान, परमेश्वर जालान, अरुण जालान, गोविंद जालान, सरिता जालान, सुश्री महक जालान, श्लोक जालान एवं गणमान्य जन में राकेश टेकडीवाल, श्याम सुंदर टीबड़ा, नितिन नारनोली, स्कूल निदेशिका डॉक्टर अंशु लीला, सचिव पीएल हलवाई एवं सदस्य डॉ डीएन तुलस्यान सहित अन्यजन ने स्कूल परिसर स्थित सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

स्कूली छात्राओं द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया वहीं स्कूल की ओर से अतिथियों का दुपट्टा औढाकर सरस्वती प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन भी किया गया।

अतिथियों ने स्कूल परिसर का अवलोकन भी किया विशेषकर पीजी एवं एलकेजी के छोटे बच्चों की कक्षाओं का अवलोकन कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।

Related Articles