[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शाफिया जुबैर बनी महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव बनने पर ‌ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर – चौहान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शाफिया जुबैर बनी महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव बनने पर ‌ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर – चौहान

शाफिया जुबैर बनी महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव बनने पर ‌ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर - चौहान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर आल इंडिया महिला कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान रामगढ़ (अलवर) से पूर्व विधायक साफिया जुबैर खान को आल इंडिया महिला कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव बनने पर कांग्रेस जनों में उत्साह । चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने बताया कि पूर्व विधायक साफिया खान पत्नी पूर्व विधायक जुबैर खान को बनाने पर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का आभार प्रकट करते हैं ।

चौहान ने कहा स्वर्गीय ज़ुबैर खान राष्ट्रीय कांग्रेस में अपनी पहचान रखने वाले वरिष्ठ नेता थे, महिला कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव शाफिया ज़ुबैर के बनने पर यह कमी को पूरा करने का प्रयास पार्टी नेतृत्व ने किया है, हमे आशा और विश्वास है जुबैर खान के अधूरे कार्यों का पूरा करेंगे ।

इस अवसर पर आथूना मोहल्ला में कांग्रेस जनों ने मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार करते हुए अज़ीज़ खान, असलम मोयल, तौफीक खान, सिराज खान जोइया, सलीम मिस्त्री ,काज़ी अब्बास आगवान, सलीम पि ए,नसीर अली , जाफर खान चायल, मनफूल अली आदि ने शाफिया ज़ुबैर को बधाई दी और कांग्रेस पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद किया ।

Related Articles