[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हीरवाना गौशाला में नानी बाई रो मायरो कथा का समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हीरवाना गौशाला में नानी बाई रो मायरो कथा का समापन

मकर संक्रांति पर गौशाला में दानदाताओं का लगा तांता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानीया 

चंवरा : क्षेत्र की प्रसिद्ध श्री कृष्ण गौशाला एवं नंदीशाला संस्थान चंवरा हीरवाना में बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में चल रही नानी बाई रो मायरो कथा में कथावाचक विपुल शास्त्री ने कहा कि भगवान पर सर्वस्व न्योछावर करने पर परमात्मा अपने भक्त की लाज अवश्य बचाते हैं। जिस प्रकार भक्त नरसी की सच्ची भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान स्वयं अंजार नगर पहुंचकर नानी बाई के 56 करोड़ का मायरा भरा। इसलिए हमेशा भगवान का स्मरण करते रहे। कथा के समापन पर अतिथियों और दानदाताओं का सम्मान किया गया। मकर संक्रांति पर गौशाला में सुबह से देर शाम दानदाताओं का तांता लगा रहा।

कथा समापन के दौरान उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, गौशाला अध्यक्ष शीशराम खटाणा, कोषाध्यक्ष बनवारीलाल लाल जांगिड़, बुद्धि प्रकाश सोनी, राजेन्द्र दोराता, मनदीप बराला, विक्रम सिंह शेखावत, श्रीचंद बराला, हीरालाल मास्टर, गोपाल सिंह शेखावत, नरेंद्र दाधीच, रोहिताश गुर्जर, महावीर रावत, संदीप गाडिया सहित काफ़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

भामाशाह बुद्धि प्रकाश सोनी द्वारा गौशाला में गौ माता के लिए रुपए एक लाख की एफडी का चेक देते हुए

गौशाला में गौ माता के लिए भामाशाह बुद्धि प्रकाश सोनी ने करवाई एक लाख रुपए की एफडी

चंवरा के भामाशाह बुद्धि प्रकाश सोनी ने हीरवाना गौशाला में गौ माता के लिए एक लाख रुपए की एफडी करवाई। जिसका चेक गौशाला समिति को सौंपा गया। गौशाला परिवार द्वारा भामाशाह बुद्धि प्रकाश सोनी का सम्मान किया गया। महंत लक्ष्मण दास महाराज ने कहा कि गौ माता और प्राणी मात्र की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। प्रत्येक मनुष्य को अपनी नेक कमाई में से दान पुण्य अवश्य करना चाहिए।

Related Articles