[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर उपखंड कार्यालय में पौष बड़ा समारोह आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर उपखंड कार्यालय में पौष बड़ा समारोह आयोजित

चाइनीज मांझे पर सख्ती के निर्देश, अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड कार्यालय परिसर में आज पारंपरिक पौष बड़ा समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। समारोह में पंचायत समिति से जुड़े अधिवक्ता, पत्रकारों सहित भानीपुरा उपखंड के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी (एसडीएम) रामकुमार वर्मा ने आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए चाइनीज मांझे के उपयोग पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझा न केवल कानूनन प्रतिबंधित है, बल्कि यह आमजन और पक्षियों के लिए भी अत्यंत घातक साबित हो रहा है।

एसडीएम वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में चाइनीज मांझे की बिक्री व उपयोग पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे सुरक्षित पतंगबाजी करें और प्रतिबंधित मांझे का प्रयोग न करें।

पौष बड़ा समारोह सौहार्दपूर्ण एवं पारंपरिक वातावरण में संपन्न हुआ, जहां उपस्थित अतिथियों ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं।

Related Articles