[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बलारां-खेड़ी राडान सड़क जगह-जगह से टूटी:खराब क्वालिटी की सामग्री से निर्माण का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

बलारां-खेड़ी राडान सड़क जगह-जगह से टूटी:खराब क्वालिटी की सामग्री से निर्माण का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

बलारां-खेड़ी राडान सड़क जगह-जगह से टूटी:खराब क्वालिटी की सामग्री से निर्माण का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

लक्ष्मणगढ़ : उपखंड क्षेत्र में बलारां से खेड़ी राडान तक नवनिर्मित सड़क जगह-जगह से टूटने लगी है। ग्रामीणों ने सड़क की खराब गुणवत्ता पर रोष व्यक्त करते हुए रविवार को मौके पर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है जिसके कारण 15 दिन में ही सड़क टूटने लगी है।

ग्रामीणों के अनुसार वाहनों की आवाजाही से ही सड़क की कन्क्रीट उखड़ रही है और इसके किनारे भी लगातार टूट रहे हैं। यह सड़क कई गांवों का मुख्य रास्ता है। नई सड़क का इतनी जल्दी क्षतिग्रस्त होना निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में शामिल संदीप बिजारणियां ने बताया कि यदि जल्द स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण आगे उग्र आंदोलन करेंगे।

इस अवसर पर संदीप बिजारणियां (मिर्जवास), राजेश पुनियां, योगेश मिर्जवास, विजय बिजारणियां, संदीप सहारण, मनीष गुर्जर (बलारां), महेश महरिया, सुभाष मील सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles