[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अपराधो की रोकथाम के लिए पुलिस ने की पैदल गश्त व वाहन चालकों व दुकानदारों से की समझाइए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

अपराधो की रोकथाम के लिए पुलिस ने की पैदल गश्त व वाहन चालकों व दुकानदारों से की समझाइए

अपराधो की रोकथाम के लिए पुलिस ने की पैदल गश्त व वाहन चालकों व दुकानदारों से की समझाइए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : बिसाऊ कस्बे में सोमवार को देर शामं थानाधिकारी महेंद्र सिंह ओला के नेतृत्व में बाईपास से लेकर बाजार व शितला चौक तक पैदल मार्च निकाला गया। जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर निकाले गए पैदल मार्च में थानाधिकारी व जवानों ने व्यापारियों से बाजारों में दुकानों के आगे सडक पर रास्ते पर रखे सामान अंदर रखने की समझाइए की। इसके साथ ही दुकानो के आगे बेतरतीब खडे ठेले व रास्ते पर बेतरतीब कुर्सियो व वाहनों को व्यवस्थित तरिके से लगाने की अपील की। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। सभी व्यापारियों को दुकानो के आगे सामान नहीं रखने व ठेले व वाहनों को इधर उधर रास्तों पर नहीं खडे करने के निर्देश दिएं।पैदल मार्च बाईपास से बस स्टेशन तथा गांधी चौक होते हुए शितला चौक पहुंचा। थानाधिकारी महेंद्र सिंह ओला ने बताया की बाईपास व बाजार में आवागमन जितना व्यवस्थित होगा लोगों को उतनी ही राहत मिलेगी। इससे छोटे मोटे एक्सिडेंट नहीं भी नहीं होंगे तथा पैदल आवागमन करने वालो राहगिरो को भी सुविधांं मिलेगी।पैदल मार्च में थानाधिकारी महेंद्र सिंह ओला के साथ सटाफ साथ रहां

Related Articles