[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढाणी बाढ़ान बनी नई ग्राम पंचायत, ग्रामीणों में उत्साह:ठाकुर जी मंदिर में पूजा कर मिठाई बांटी, विकास में तेजी की उम्मीद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ढाणी बाढ़ान बनी नई ग्राम पंचायत, ग्रामीणों में उत्साह:ठाकुर जी मंदिर में पूजा कर मिठाई बांटी, विकास में तेजी की उम्मीद

ढाणी बाढ़ान बनी नई ग्राम पंचायत, ग्रामीणों में उत्साह:ठाकुर जी मंदिर में पूजा कर मिठाई बांटी, विकास में तेजी की उम्मीद

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत पुनर्गठन और नई पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी की। इस पुनर्गठन के तहत ग्राम पंचायतों की सीमाओं में बदलाव किया गया है और कई नई पंचायतों का गठन हुआ है। जसरापुर क्षेत्र की मानोता जाटान ग्राम पंचायत के राजस्व गांव ढाणी बाढ़ान को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है, जिससे ग्रामीणों में उत्साह है। नई गठित ग्राम पंचायत ढाणी बाढ़ान में अब देवता ग्राम पंचायत के राजस्व गांव स्योलपुरा को भी शामिल किया गया है।

नई पंचायत बनने की खुशी में ग्रामीणों ने ढाणी बाढ़ान स्थित ठाकुरजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और ठाकुरजी को भोग लगाया। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक ईजी. धर्मपाल गुर्जर और राज्य सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ठाकुरजी महाराज की कृपा से उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। पहले ढाणी बाढ़ान मानोता जाटान पंचायत का हिस्सा था।

इसी पुनर्गठन में मानोता जाटान ग्राम पंचायत में लोयल ग्राम पंचायत के राजस्व गांव श्री सरदारपुरा को भी जोड़ा गया है। ग्रामीणों का मानना है कि इन नए बदलावों से दोनों क्षेत्रों में विकास कार्यों को और गति मिलेगी।पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि ढाणी बाढ़ान का गौरवशाली इतिहास रहा है और यहां से सैकड़ों सैनिक देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलग पंचायत बनने से अब विकास कार्य और तेजी से होंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता तनुज सिंह शेखावत ने कहा कि गांव के सामूहिक प्रयास और सहयोग से यह मांग पूरी हो सकी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इसी खुशी में मिठाई बांटकर जश्न मना रहे हैं और नई ग्राम पंचायत बनने से गांव के विकास कार्य भी बढ़ेंगे।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह शेखावत, पंचायत समिति सदस्य सुमित सिंह, जनक सिंह, सुरेंद्र सिंह, आशु सिंह, परमेश्वर सिंह, अनिल सिंह, राजेश सिंह, महेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह, मनोज सिंह, तनुज सिंह, अजय सिंह, दीपक सिंह, लखन सिंह, नवीन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles