[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कॉन्स्टेबल ने शराब सेल्समैन को मारा थप्पड़:अपशब्द कहने का भी आरोप, ठेकेदारों ने SDM को ज्ञापन सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कॉन्स्टेबल ने शराब सेल्समैन को मारा थप्पड़:अपशब्द कहने का भी आरोप, ठेकेदारों ने SDM को ज्ञापन सौंपा

कॉन्स्टेबल ने शराब सेल्समैन को मारा थप्पड़:अपशब्द कहने का भी आरोप, ठेकेदारों ने SDM को ज्ञापन सौंपा

चिड़ावा : चिड़ावा में पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा शराब ठेके के सेल्समैन को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है। घटना को लेकर शराब ठेकेदार ने यूनियन के बैनर तले एसडीएम नरेश सोनी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

जाल कूदकर पुलिस ने शटर ऊंचा किया-शराब ठेकेदार

शराब ठेकेदार विकास कटेवा ने बताया- चिड़ावा बायपास पर उनका शराब का ठेका है। बुधवार रात थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस उनकी दुकान पर पहुंची। पुलिस के सिपाही जाली कूदकर शटर को ऊंचा कर दुकान में घुसे और सहायक कर्मचारी अशोक यादव के साथ मारपीट की। उसे जबरन शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

उनकी ये दुकान नियमों के अनुसार चल रही है, फिर भी पुलिस द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। ठेकेदारों ने कार्रवाई नहीं होने पर शराब ठेके बंद रखकर बहिष्कार की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में यूनियन अध्यक्ष राहुल चाहर, विकास कटेवा, सुनील भूकर, रोहिताश काकोड़ा, अजीत नेहरा, प्रवीण नेहरा, सुनील झाझडियां, सोनू महला, देवेंद्र चौधरी और सीताराम सहित अन्य ठेकेदार शामिल थे।

8 बजे बाद भी खुला था ठेका-सीआई

मामले पर सीआई आशाराम गुर्जर ने कहा- रात्रि गश्त के दौरान वे रात करीब 8 बजकर 53 मिनट पर शहर के शराब ठेके के पास से गुजर रहे थे। उस समय ठेका निर्धारित समय (रात 8 बजे) के बाद भी खुला मिला। जब सेल्समैन को दुकान बंद करने को कहा गया, तो उसने अपशब्द कहे, जिसके बाद ठेका बंद करवाकर आरोपी सेल्समैन को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Related Articles