[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मरहूम फरहान इस्माइल/रुस्तम मंडेलिया की मगफिरत के लिए की गई दुआएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मरहूम फरहान इस्माइल/रुस्तम मंडेलिया की मगफिरत के लिए की गई दुआएं

कांग्रेस नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय बैठक में की शिरकत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया के भाई के पोते फरहान इस्माइल रुस्तम मंडेलिया के इंतकाल के बाद उनकी मगफिरत के लिए कुरआन खानी और दुआएं की गईं। इस मौके पर एक दिवसीय बैठक का भी आयोजन हुआ।

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने बताया कि बैठक में पूर्व सांसद रामसिंह कसवा, विधायक पूसाराम गोदारा, पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ खान, पूर्व प्रधान संतोष तालानिया, पूर्व प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, पूर्व अमीलाल कसवा, सभापति अर्चना सारस्वत, गोविंद महनसरिया, धर्मेंद्र बुडानिया, आनंद मंगल मिश्रा, रमेश इंदौरिया, हरिप्रसाद इंदौरिया, हरिप्रसाद हर्षवाल, उमेद सिंह, आदुराम न्यौल, जमील चौहान, लाल मोहम्मद भीयाणी, आशाराम एडवोकेट, फरहान रामेश्वर प्रजापत, किशोर धांधू, हेमंत सिहाग, हर्ष लांबा, संजय भाटी, विमल शर्मा, सीताराम लुगरिया, विक्रम सिंह कोटवाद, सीताराम खटीक, सोहनलाल मेघवाल और विद्याधर मेघवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

सभी ने मरहूम फरहान इस्माइल रुस्तम मंडेलिया के लिए अल्लाह तआला से जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करने की दुआ की।

Related Articles