[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अब घर-घर जाकर मिलेगी पशुपालकों को पशु बीमा सुविधा : सी.आर. चौधरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अब घर-घर जाकर मिलेगी पशुपालकों को पशु बीमा सुविधा : सी.आर. चौधरी

कहा - डबल इंजन सरकार कर रही किसानों व पशुपालकों के हित में ऐतिहासिक फैसले

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी के चूरू आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक हरलाल सहारण और जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा के नेतृत्व में दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सी.आर. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अब मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुपालकों के घर-घर जाकर पशुओं का बीमा किया जाएगा।

चौधरी ने कहा कि पहले बीमा प्रक्रिया तीन चरणों में – स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, पशु सर्वे और पॉलिसी – अलग-अलग विभागों द्वारा की जाती थी, जिससे देरी होती थी। लेकिन अब सभी विभाग एक साथ पहुंचकर बीमा करेंगे, जिससे त्वरित सहायता सुनिश्चित हो सकेगी।

विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों को सबल और सक्षम बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी नीतियां लागू कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालकों के घर जाकर बीमा करने से उन्हें सरकारी सहायता समय पर मिल सकेगी।

जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि चूरू जिले में भी सरकार की योजनाओं का लाभ निरंतर मिल रहा है। सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि ज़रूरतमंद लाभान्वित हो सकें।

इस अवसर पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम सारस्वत, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा, उप जिला प्रमुख महेंद्र न्योल, प्रधान दीपचंद राहड़, मनभरी देवी, विनोद पूनिया, मधुसूदन राजपुरोहित, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, जिला मंत्री दीनदयाल सैनी, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, धर्मेंद्र राक्सिया, जिला प्रवक्ता सुशील लाटा, नीरज जांगिड़, सुरेश मिश्रा, सी.पी. शर्मा, मोहनलाल गढ़वाल, विमला गढ़वाल, ओम इंदौरिया, रवि आर्य, आकाश सैनी, नारायण बेनीवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles