[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लुहारा स्कूल में 16 टीचर्स में से 6 पद खाली:प्रिंसिपल बोले – 189 छात्रों की पढ़ाई बाधित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लुहारा स्कूल में 16 टीचर्स में से 6 पद खाली:प्रिंसिपल बोले – 189 छात्रों की पढ़ाई बाधित

लुहारा स्कूल में 16 टीचर्स में से 6 पद खाली:प्रिंसिपल बोले - 189 छात्रों की पढ़ाई बाधित

चूरू : राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लुहारा में शिक्षकों के 16 स्वीकृत पदों में से 6 पद रिक्त पड़े हैं, जिससे 189 विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं, जिनमें कुल 189 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कुछ समय बाद ही इन विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण उनका पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पा रहा है।

स्कूल के प्रिंसिपल यादराम ने बताया कि वर्तमान में कई महत्वपूर्ण पद खाली हैं। इनमें भूगोल के लेक्चरर फर्स्ट ग्रेड का एक पद, सीनियर टीचर गणित का एक पद (जो 2022 से रिक्त है), सीनियर टीचर संस्कृत का एक पद (जो 2022 से रिक्त है), प्रशिक्षण टीचर का एक पद (जो 2023 से रिक्त है), चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक पद और कंप्यूटर अनुदेशक का एक पद शामिल है। ये सभी पद लंबे समय से खाली पड़े हैं।

Related Articles