शराब पीकर वाहन चलाने पर लाइसेंस होंगे निलंबित:जिले में 15 दिन का विशेष अभियान शुरू, सड़क हादसों को रोकने की पहल
शराब पीकर वाहन चलाने पर लाइसेंस होंगे निलंबित:जिले में 15 दिन का विशेष अभियान शुरू, सड़क हादसों को रोकने की पहल
चूरू : जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। अब ऐसे चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 15 दिवसीय विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।
एसपी यादव ने जानकारी दी कि लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस समेत अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमें लगातार फील्ड में निगरानी कर रही हैं। शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार, गलत दिशा में ड्राइविंग और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
इसके अतिरिक्त बिना नंबर प्लेट, बिना रिफ्लेक्टर और नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है। मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। दुर्घटना की स्थिति में त्वरित राहत और सहायता सुनिश्चित करने के लिए हाईवे मोबाइल यूनिट को भी सक्रिय किया गया है।
अभियान के दौरान परिवहन विभाग के सहयोग से ओवरलोडिंग, वाहन फिटनेस उल्लंघन और अनधिकृत संचालन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एसपी ने पुष्टि की कि शराब पीकर वाहन चलाने और ओवर स्पीड के मामलों में चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930556

