[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन के स्यालोदड़ा गांव में सरकारी ट्यूबवेल की केबल चोरी:पानी की आपूर्ति बाधित, ग्रामीण परेशान, पहले भी कई बार हो चुकी है चोरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पाटन के स्यालोदड़ा गांव में सरकारी ट्यूबवेल की केबल चोरी:पानी की आपूर्ति बाधित, ग्रामीण परेशान, पहले भी कई बार हो चुकी है चोरी

पाटन के स्यालोदड़ा गांव में सरकारी ट्यूबवेल की केबल चोरी:पानी की आपूर्ति बाधित, ग्रामीण परेशान, पहले भी कई बार हो चुकी है चोरी

पाटन : पाटन क्षेत्र के ग्राम स्यालोदड़ा में सोमवार रात पानी की आपूर्ति करने वाली सरकारी ट्यूबवेल की केबल चोरी हो गई है। अज्ञात चोर ट्यूबवेल से स्टार्टर तक की केबल काटकर ले गए, जिससे गांव में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। यह घटना बिहार बांध स्थित ट्यूबवेल पर हुई।

पंप संचालक अमर सिंह ने बताया- शाम को उन्होंने मोटर चलाई थी। मंगलवार सुबह जब गांव में पानी सप्लाई के लिए टंकी पर जाकर देखा तो वह खाली मिली। इसके बाद मोटर की जांच करने पर पता चला कि ट्यूबवेल से स्टार्टर तक की केबल काट दी गई है। इस चोरी के कारण गांव में पानी की आपूर्ति रुक गई है।

ग्राम पंचायत सरपंच अनिल शर्मा ने जानकारी दी कि इस ट्यूबवेल की केबल पहले भी कई बार अज्ञात चोर काट चुके हैं। इन घटनाओं की शिकायतें भी दर्ज कराई गई थीं, लेकिन अभी तक केबल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Related Articles