[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर का हरमाड़ा हादसा, डंपर ने कुचला:अजीतगढ़ के दो सगे भाई और 5 साल की मासूम की मौत; घायल बच्ची की हालत गंभीर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जयपुर का हरमाड़ा हादसा, डंपर ने कुचला:अजीतगढ़ के दो सगे भाई और 5 साल की मासूम की मौत; घायल बच्ची की हालत गंभीर

जयपुर का हरमाड़ा हादसा, डंपर ने कुचला:अजीतगढ़ के दो सगे भाई और 5 साल की मासूम की मौत; घायल बच्ची की हालत गंभीर

अजीतगढ़ : जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र स्थित लोहामंडी में सोमवार को हुए सड़क हादसे में अजीतगढ़ के सीपुर गांव के दो सगे भाई और एक पांच वर्षीय बालिका की मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य बच्ची घायल हुई है। हादसे के बाद सीपुर गांव में शोक का माहौल है।

घायल बच्ची का इलाज जारी

मृतकों की पहचान सीपुर निवासी दशरथ बुनकर (40), उनके छोटे भाई महेंद्र बुनकर (37) और दशरथ की पांच वर्षीय बेटी भानु के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, महेंद्र अपने भाई दशरथ और उसकी दो बेटियों को जयपुर के 14 नंबर बस स्टैंड से गांव भेजने आया था। इसी दौरान एक डंपर ने चारों को कुचल दिया, जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्ची का इलाज जारी है।

दोनों भाई अपने परिवारों के एकमात्र सहारा

ग्रामीणों के अनुसार, महेंद्र जयपुर के बेनार रोड पर अपने परिवार के साथ रहता था और बिजली फिटिंग का ठेका करता था। उनकी पत्नी फैंसी स्टोर चलाती थीं। बड़े भाई दशरथ भी जयपुर में रहकर चिनाई का काम करते थे। दोनों भाई अपने परिवारों के एकमात्र सहारा थे। दशरथ की पत्नी, छोटा बेटा और पिता गांव में रहते हैं, जबकि उनकी मां कभी गांव तो कभी जयपुर में रहती थीं।

सूत्रों ने बताया कि दशरथ अपनी बेटियों के साथ किसी पारिवारिक कार्यक्रम के लिए गांव आ रहे थे। संभावना है कि तीनों शवों को मंगलवार को गांव लाया जाएगा। अजीतगढ़ थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें चार लोगों की मौत की सूचना मिली है, हालांकि पुख्ता जानकारी अभी जुटाई जा रही है। गांव में अभी तक अधिकांश लोगों को इस हादसे की पूरी जानकारी नहीं दी गई है।

Related Articles