[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिसाऊ नायब तहसीलदार पवन कुमार मिणा का ट्रांसफर बेहतर सर्विस के लिए युथ लिडर इस्माइल तंवर के नेतृत्व में हुआ सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

बिसाऊ नायब तहसीलदार पवन कुमार मिणा का ट्रांसफर बेहतर सर्विस के लिए युथ लिडर इस्माइल तंवर के नेतृत्व में हुआ सम्मान

बिसाऊ नायब तहसीलदार पवन कुमार मिणा का ट्रांसफर बेहतर सर्विस के लिए युथ लिडर इस्माइल तंवर के नेतृत्व में हुआ सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : राजस्व विभाग की हालिया ट्रांसफर सूची में बिसाऊ के नायब तहसीलदार पवन कुमार मिणा का स्थानांतरण सरदारशहर तहसील कार्यालय के लिए हुआ है। मंगलवार दोपहर को युथ लीडर इस्माइल तंवर के नेतृत्व में उनके उत्कृष्ट कार्यकाल पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पवन मिणा को साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस्माइल तंवर ने कहा कि मिणा का व्यवहार और कार्यशैली सदैव सराहनीय रही है, उन्होंने आमजन के कार्यों को निष्ठा और ईमानदारी से पूरा किया। नायब तहसीलदार मिणा ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें बिसाऊ की जनता से मिला स्नेह अविस्मरणीय रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि “यदि दोबारा बिसाऊ आने का अवसर मिला तो और बेहतर सेवा देने का प्रयास करूंगा।”

कार्यक्रम में इमरान खान ई-मित्र, खालिक कुरैशी, गुलाम हुसैन खत्री, एडवोकेट इमदाद खान, अब्दुल करीम, तहसीलदार शेर सिंह राठौड़ सहित कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles