[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झंडे की रस्म के साथ बिसाऊ में 26वें सालाना उर्स का आगाज, मांगी गई अमन-चैन की दुआएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

झंडे की रस्म के साथ बिसाऊ में 26वें सालाना उर्स का आगाज, मांगी गई अमन-चैन की दुआएं

झंडे की रस्म के साथ बिसाऊ में 26वें सालाना उर्स का आगाज, मांगी गई अमन-चैन की दुआएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : अंतरशाह दरवेश कलंद्री दरगाह, बिसाऊ में मंगलवार दोपहर झंडे की रस्म के साथ दो दिवसीय 26वें सालाना उर्स का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम का संचालन कॉम-ए-सरपरस्त हाजी पीर निसार अहमद कलंद्री के सानिध्य में हुआ। इस मौके पर देश में आपसी भाईचारे और अमन-चैन की दुआएं मांगी गईं। हाजी निसार अहमद कलंद्री ने बताया कि दरगाह पर हमेशा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, जो हिंदू-मुस्लिम एकता और शांति का प्रतीक है।

कार्यक्रम में अयूब खान, यूनुस खान, हिदायत खान, शरीफ खां, मौलाना यूनुस खान, महबूब खान चुरु, मास्टर राजेश, भंवरु खान, वाशिद हाशमी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

झंडे की रस्म के बाद कव्वाली कार्यक्रम आयोजित किया गया, जबकि ईशा की नमाज के बाद नातखानी हुई। उर्स के दूसरे दिन सुबह 8:30 बजे कुरानखानी और मगरिब नमाज के बाद लंगर वितरण होगा, जिसमें लगभग 5000 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाएगा।
ईशा की नमाज के बाद कर्नाटक के बेलगांव के कव्वाल आतिश मुराद व चिड़ावा के इदरीश कव्वाल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उर्स का समापन तीसरे दिन सुबह 4:30 बजे कुल की रस्म के साथ होगा।

Related Articles