[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा-मंड्रेला रोड पर चलती बस के टायर निकले:एक्सेल टूटने के बाद 100 फीट तक घिसटती गई, स्पीड कम होने से रुकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा-मंड्रेला रोड पर चलती बस के टायर निकले:एक्सेल टूटने के बाद 100 फीट तक घिसटती गई, स्पीड कम होने से रुकी

चिड़ावा-मंड्रेला रोड पर चलती बस के टायर निकले:एक्सेल टूटने के बाद 100 फीट तक घिसटती गई, स्पीड कम होने से रुकी

चिड़ावा : चिड़ावा में यात्रियों से भरकर जाती हुई बस के पीछे के टायर निकल गए। टायर निकलने के बाद करीब 100 फीट तक बस घिसटती हुई चलती गई। बस की स्पीड कम होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसा चिड़ावा-मंड्रेला रोड पर गुरुवार रात को हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, बस का एक्सेल टूट गया था, जिसके कारण टायर अलग हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की गति कम थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। टायर निकलने के बाद बस लगभग 100 फीट तक घिसटती हुई आगे जाकर रुक गई। हादसे की सूचना मिलते ही चिड़ावा सीआई आसाराम गुर्जर, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण नेहरा, कॉन्स्टेबल विकास डारा और कॉन्स्टेबल जयसिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया और आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क के किनारे हटवाया, जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से चलने लगा।

Related Articles