[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अन्नकूट महोत्सव 22 को बाबा शांतिनाथ का धुना टीबा बसई में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अन्नकूट महोत्सव 22 को बाबा शांतिनाथ का धुना टीबा बसई में

अन्नकूट महोत्सव 22 को बाबा शांतिनाथ का धुना टीबा बसई में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा 

टीबा बसई : खेड़ा धाम आश्रम टीबा बसई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन ख्याली राम नागरमल इंदौरिया टीबा बसई के सौजन्य से किया जा रहा है।धाम के व्यवस्थापक योगी ज्योति नाथ महाराज ने बताया की अनकूट महोत्सव के अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन विद्वान पंडित आचार्य अभिमन्यु पराशर के मार्गदर्शन में प्रातः 11:15 बजे आरंभ किया जाएगा जो साय 5:00 बजे तक चलेगा इसके बाद साय 5:00 बजे से अंनकूट महोत्सव का आयोजन आरंभ होगा जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। इस अवसर पर गोवर्धन भगवान की झांकी भी दिखाई जाएगी। अंनकूट महोत्सव में चावल, बाजरे का खिचड़ा,कढ़ी, मूंग, पापड़ एवं अनेक व्यंजन का प्रसाद दिया जाएगा। उक्त आयोजन एस जे जे आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के सौजन्य से किया जाएगा जिसमें मैनेजमेंट उमाशंकर शर्मा देखेंगे । प्रसाद 22 अक्टूबर को बाबा शांतिनाथ का धुना खेड़ा धाम आश्रम टीबा बसई पर बनाया जाएगा अतः सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं गोधूलि बेला पर 5:00 बजे भगवान गोवर्धन की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। अंनकूट महोत्सव की तैयारी में खेड़ा धाम के कार्यकर्ता देशराज गुर्जर कृष्ण गुर्जर चिंकू अवाना नवीन पंकज पिंटू जॉनी खुशी हिमांशु अमन पहलवान मनीष योगी आदि लगे हुए हैं। जो तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं।

Related Articles