आयोडीन वाला नमक अपनाएं, बुद्धि और सेहत को सशक्त बनाएं
आयोडीन युक्त नमक – सेहत का असली साथ
झुंझुनूं : आयोडीन की कमी बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को गंभीर रूप से प्रभावित करती है। इसी महत्व को रेखांकित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस एवं जागरूकता सप्ताह मंगलवार से शुरू किया हैं ।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि सप्ताह के दौरान जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्यकर्मी आमजन को आयोडीन के महत्व और इसके अभाव से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देंगे। साथ ही विद्यालयों में बच्चों को आयोडीन युक्त नमक के उपयोग के प्रति जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयोडीन युक्त नमक सामान्य नमक जितना ही स्वादिष्ट होता है, लेकिन उससे कहीं अधिक स्वास्थ्यवर्धक है। बच्चों की समुचित वृद्धि और तीव्र मानसिक विकास के लिए केवल आयोडीन युक्त नमक का सेवन ही लाभदायक माना गया है।
डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. बी एल सर्वा ने बताया कि इस अवसर पर जिले भर में विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। विभागीय डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म #IECJhunjhunu पर विशेष जागरूकता संदेश प्रसारित किए जाएंगे इनका उद्देश्य आयोडीन की कमी से होने वाले विकारों की रोकथाम करना और आयोडीन युक्त नमक के नियमित उपयोग को बढ़ावा देना रहेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885611


