[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेब में रखी पोटाश में आग लगने से नाबालिग झुलसा:दोनों पैर और निजी अंग झुलसे, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेब में रखी पोटाश में आग लगने से नाबालिग झुलसा:दोनों पैर और निजी अंग झुलसे, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर

जेब में रखी पोटाश में आग लगने से नाबालिग झुलसा:दोनों पैर और निजी अंग झुलसे, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर

चूरू : चूरू में घर में खेलते समय 13 वर्षीय बच्चे की जेब में रखे पोटाश में आग लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे तुरंत डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। यह घटना सोमवार दोपहर को हुई। नया बास सातड़ा निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उनका 13 वर्षीय भतीजा हंसराज उर्फ लक्की गांव की दुकान से जलाने के लिए पोटाश लेकर आया था। घर के अंदर वह अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।

खेलते समय अचानक उसकी पैंट की जेब में रखे पोटाश में आग लग गई। आग लगने से हंसराज के दोनों पैर और निजी अंग झुलस गए। रोते-चिल्लाते वह कमरे से बाहर भागा, जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाई। झुलसी हुई हालत में परिजन उसे निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। वहां मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने बच्चे का इलाज किया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को आगे के इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना अस्पताल चौकी को भी दे दी गई है।

Related Articles