[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में कार की टक्कर से पति-पत्नी की मौत:राजगढ़-बहल मार्ग पर हादसा, चालक फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में कार की टक्कर से पति-पत्नी की मौत:राजगढ़-बहल मार्ग पर हादसा, चालक फरार

सादुलपुर में कार की टक्कर से पति-पत्नी की मौत:राजगढ़-बहल मार्ग पर हादसा, चालक फरार

सादुलपुर : सादुलपुर, राजगढ़-बहल सड़क मार्ग पर सोमवार दोपहर को एक कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा राजगढ़ कस्बे और थान मठुई के बीच स्थित कोसी टीब्बी के पास हुआ। मृतकों की पहचान राजगढ़ के मोहल्ला नरडियान निवासी अबाद अली और उसकी पत्नी खातून के रूप में हुई है।दोपहर करीब दो बजे अबाद अली अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर खेत से घर लौट रहे थे।

इसी दौरान बहल रोड पर थान मठुई की ओर से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें राजकीय उपजिला अस्पताल राजगढ़ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक पति-पत्नी के शवों को राजकीय उपजिला अस्पताल राजगढ़ के मॉर्च्युरी रूम में रखवाया गया है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।

Related Articles