सरदारशहर में दो साल से फरार वांटेड हुआ गिरफ्तार:पोक्सो एक्ट में था वांटेड, जिला पुलिस की टॉप-10 सूची में था शामिल
सरदारशहर में दो साल से फरार वांटेड हुआ गिरफ्तार:पोक्सो एक्ट में था वांटेड, जिला पुलिस की टॉप-10 सूची में था शामिल
सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत दो साल से फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी जिला पुलिस की ‘फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान’ सूची में टॉप-10 वांटेड में शामिल था। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव (आईपीएस) ने बताया- अपराध रोकथाम और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में गठित टीम ने वांछित परमेश्वरलाल, पुत्र भगवानाराम (जाति सुथार, निवासी गाजूसर, हाल मदीना कॉलोनी, सरदारशहर) को गिरफ्तार किया।
नाबालिग को तस्वीरें वायरल करने की दी थी धमकी
आरोपी के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्र की एक नाबालिग युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उसका देहशोषण किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार था। पुलिस टीम में महेंद्रसिंह, प्रदीप कुमार, लीलाधर और शिवकुमार शामिल थे, जिन्होंने लंबे समय तक उसकी तलाश जारी रखी। सोमवार को टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा (जेसी) में भेज दिया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885610


