[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रात में मंदिरों के दानपात्रों से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

रात में मंदिरों के दानपात्रों से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रात में मंदिरों के दानपात्रों से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

​गोठड़ा(नवलगढ़) : पुलिस थाना गोठड़ा ने रात्रि के समय मंदिरों के दानपात्रों से नगदी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान धुडाराम ऊर्फ हाडां ऊर्फ गाडां पुत्र मिश्राराम (उम्र 25 साल) निवासी लुहारवास, थाना नीमकाथाना, जिला सीकर के रूप में हुई है।

​घटना का विवरण : यह कार्रवाई तब हुई जब दिनांक 05.09.2025 को परिवादी महिपाल गुर्जर निवासी देवीपुरा बणी ने पुलिस थाना गोठड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवादी ने बताया कि 05 सितंबर की रात को भूणा जी महाराज और भैरूजी महाराज के मंदिर परिसर में लगे दानपात्रों के ताले टूटे मिले और उनसे नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय (आई.पी.एस.) के निर्देशन और वृत्ताधिकारी, नवलगढ़ राजवीर सिंह (आर.पी.एस.) के सुपरविजन में, थानाधिकारी हेमराज (उनि.) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

​गठित टीम ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, आस-पास के लोगों से पूछताछ की, और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी सहायता और मुखबिरों की सूचना के आधार पर, टीम ने आरोपी धुडाराम ऊर्फ हाडां ऊर्फ गाडां को गिरफ्तार कर लिया।

​पूछताछ में, आरोपी ने झुंझुनूं और सीकर जिलों में भी मंदिरों के दानपात्रों से चोरी करने की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

Related Articles