चिड़ावा विद्या निकेतन स्कूल के छात्र प्रतीक सोनी ने फायरिंग में जीता गोल्ड
चिड़ावा विद्या निकेतन स्कूल के छात्र प्रतीक सोनी ने फायरिंग में जीता गोल्ड

चिड़ावा : चिड़ावा विद्या निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल के एनसीसी छात्र प्रतीक सोनी ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। वन राज सीटीआर एनसीसी पिलानी द्वारा दस दिवसीय आयोजित 19 एटीसी कैंप वृंदावन झुंझुनूं में कई विद्यायल एवं महाविद्यालयों के 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रतीक सोनी छात्र चिड़ावा विद्या निकेतन स्कूल ने प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए ग्रुप फायरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। सीओ आनंद कुमार और एडम रमेश कुमार ने प्रतीक सोनी पुत्र नरेश सोनी को स्वर्ण पदक पहना कर सम्मानित किया और आगामी कैंप के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समस्त पीआई स्टाफ मौजूद रहा। कैंप से लौटने पर संस्था के प्रदीप हिम्मतरामका ने सभी कैडेट्स का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्या खुशबू सैनी ने सभी एनसीसी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनसीसी सीटीओ लक्ष्मी ने बताया कि इस बहुआयामी शिविर में कैडेटों को शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक प्रशिक्षित किया गया हैं। जिसमें कैडेटों के अनुशासन और आदेशों के प्रति सजकता का मूल्यांक किया जाता है। यह उपलब्धित उन के कठिन परिश्रम और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। समस्त कैडेटों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के विमलेश, अंजना, मुन्नी, कैलाश, कृष्ण, योगिता, नीलम, सुनिता, अक्षय पारीक व वंदना सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।