[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खरखड़ा के चौमूखा भेरुजी मंदिर में भागवत कथा समापन पर भंडारे का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खरखड़ा के चौमूखा भेरुजी मंदिर में भागवत कथा समापन पर भंडारे का आयोजन

खरखड़ा के चौमूखा भेरुजी मंदिर में भागवत कथा समापन पर भंडारे का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खरखड़ा स्थित चौमूखा भेरुजी मंदिर परिसर में बुधवार को महंत शंभूनाथ महाराज के सानिध्य और भेरुजी विकास समिति व ग्रामवासियों के सहयोग से भागवत कथा के समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया।महंत शंभूनाथ महाराज ने बताया कि सुबह 11:15 बजे चौमूखा भेरुजी की ज्योत प्रज्वलन और महाआरती के पश्चात भोग लगाकर भंडारे की शुरुआत की गई।

भक्तों ने भेरुजी के धोक लगाकर मनोकामनाएं मांगी। इस दौरान कथावाचक पंडित दिनकर महाराज का भेरुजी विकास समिति और ग्रामवासियों द्वारा 51,100 रुपये एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया।आसपास के ग्रामीणों ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। भजनों की प्रस्तुति सिंघाना के गायक कलाकार पुरषोत्तम एंड पार्टी द्वारा दी गई, जिनके मधुर भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच राजेश धेदड़, सुनील नेता, कृष्ण सेन, भंवर सिंह शेखावत, नेतराम चावड़ा, चंदगी राम, श्रवण चोपड़ा, ताराचंद, सुल्तान खटाना, जय नारायण, बनवारी धेदड़, भादरराम, राजेंद्र धेदड़, पुष्कर धेदड़, बीरबल राम, ग्यारसी लाल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles