[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उप स्वास्थ्य केन्द्र मोल्यासी के लिए जमीन दान की, समारोह में किया भामाशाह का सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

उप स्वास्थ्य केन्द्र मोल्यासी के लिए जमीन दान की, समारोह में किया भामाशाह का सम्मान

उप स्वास्थ्य केन्द्र मोल्यासी के लिए जमीन दान की, समारोह में किया भामाशाह का सम्मान

सीकर : जिले के फागलवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरूवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बीसीएमओ डॉ कुलदीप दानोदिया की अध्यक्षता में हुए समारोह में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए मोल्यासी गांव में बेशकीमती भूमि दान करने वाले भामाशाह मोहनलाल शेषमा का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

इस मौके पर सरपंच रामचंद्र भूखर, सीएचसी प्रभारी डॉ ओमप्रकाश चाहर, नर्सिंग ऑफिसर सुभाष थालोड़, सीमा, जोगेन्द्र जाखड़, फार्मासिस्ट राजेन्द्र सेवदा, ब्लॉक भण्डार प्रभारी सुरेश कुमार, बीपीएम प्रदीप मीणा, ब्लॉक आशा सुपरवाइजर लोकेश, एएनएम सविता, एएनएम कौशल्या देवी, समाजसेवी शीशराम नेहरा, मुकेश ठेकेदार, मूलाराम भास्कर, सीएचओ मनोज सेवदा, महेश सुंडा, माधुरी शर्मा, बरखा, लैब टैक्नीशियन एकता, संजय छापरवाल, तेजपाल डूडी, अदनान खान, अनिल दीक्षित आकाश आदि मौजूद रहे।

सीएचसी प्रभारी डॉ ओमप्रकाश चाहर व सीएचओ महेश सुंडा ने भामाशाह मोहनलाल शेषमा का उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिए जमीन दान पर आभार जताया। भामाशाह मोहन लाल शेषमा ने मोल्यासी उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए दान की गई जमीन का पट्टा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप दानोदिया को भेंट किया।

Related Articles