जिले की सभी पंचायत समितियों में होगी खरीफ मौसम पूर्व किसान गोष्ठी
जिले की सभी पंचायत समितियों में होगी खरीफ मौसम पूर्व किसान गोष्ठी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आत्मा परियोजना अंतर्गत जिले की सभी 11 पंचायत समितियों में 12 सितम्बर 2025 से 31 अक्टूबर तक खरीफ मौसम पूर्व की किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक गोष्ठी में संबंधित पंचायत समिति के 100 किसान भाग लेंगे। इन गोष्ठियों का उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, बीज उपचार, रोग एवं कीट प्रबंधन सहित विभिन्न कृषि विषयों पर जानकारी प्रदान करना है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर को बुहाना, 15 सितम्बर को सिंघाना, 19 सितम्बर को अलसीसर, 3 अक्टूबर को सूरजगढ़, 6 अक्टूबर को चिड़ावा, 8 अक्टूबर को पिलानी, 13 अक्तूबर को खेतड़ी, 15 अक्टूबर को मण्डावा, 17 अक्टूबर को झुंझुनूं, 28 अक्तूबर को नवलगढ़ तथा 31 अक्टूबर को उदयपुरवाटी में किसान गोष्ठी आयोजित होगी।
उप निदेशक कृषि एवं पद्धति परियोजना निदेशक (आत्मा) शीशराम जाखड़ ने बताया कि इन गोष्ठियों में आत्मा, कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की अनुदानित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र व ए.टी.सी.आबूसर के वैज्ञानिक खरीफ फसलों की बुवाई का सही समय, उन्नतशील व प्रमाणित किस्में, बीजोपचार, बीज दर, क्रांतिक अवस्थाओं पर सिंचाई, रोग एवं कीट प्रबंधन तथा उनकी रोकथाम की विस्तृत जानकारी देंगे। इन गोष्ठियों के माध्यम से किसानों की शंकाओं का समाधान किया जाएगा तथा उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971964


