मलसीसर अधिवक्ता संघ की अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल 11 सितंबर 2025 से जारी, सख्त निर्देश जारी
मलसीसर अधिवक्ता संघ की अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल 11 सितंबर 2025 से जारी, सख्त निर्देश जारी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
मलसीसर : मलसीसर अधिवक्ता संघ ने साधारण सभा के निर्णय के अनुसार 9 सितंबर 2025 से शुरू हुई पेन डाउन हड़ताल को अनिश्चितकालीन रूप से जारी रखने की घोषणा की है। संघ के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान और सचिव विजय सिंह लालपुरिया द्वारा जारी नोटिस में सभी अधिवक्ताओं को सूचित किया गया है कि वे स्वेच्छा से न्यायालय में उपस्थित नहीं होंगे। नोटिस के अनुसार, कोई भी अधिवक्ता या उनका मुंशी न्यायालय परिसर में बस्ता लेकर प्रवेश नहीं करेगा। साथ ही, शाम 4 बजे तक किसी भी अधिवक्ता या मुंशी को न्यायालय के बरामदों या कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई इस निर्देश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसकी सदस्यता बिना किसी नोटिस के तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाएगी।
यह हड़ताल अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार कुमावत द्वारा दायर प्रार्थना पत्र में उल्लिखित पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की घटना के विरोध में शुरू की गई है। संघ ने मांग की है कि जब तक दोषी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर नहीं किया जाता, तब तक यह पेन डाउन हड़ताल जारी रहेगी। मलसीसर अधिवक्ता संघ ने सभी सदस्यों से इस निर्णय का सख्ती से पालन करने और एकजुटता बनाए रखने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए संघ के आधिकारिक बयान का इंतजार करें।