[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले:लसेड़ी ने पेनल्टी शूट में खारिया को हराया, बम्बू सुजानगढ़ ने लसेड़ी को दी मात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले:लसेड़ी ने पेनल्टी शूट में खारिया को हराया, बम्बू सुजानगढ़ ने लसेड़ी को दी मात

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले:लसेड़ी ने पेनल्टी शूट में खारिया को हराया, बम्बू सुजानगढ़ ने लसेड़ी को दी मात

सादुलपुर : लसेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर 3 सितंबर से 69वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता चल रही है। इस प्रतियोगिता में 17 और 19 वर्ष के बालक-बालिकाएं भाग ले रहे हैं। प्राचार्य सुमन पूनिया ने प्रधानाचार्य नरेश बिशु के साथ प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। दिन के मुख्य मुकाबलों में लसेड़ी ने पेनल्टी शूट में खारिया को हराया। 17 वर्ष बॉयज वर्ग में रामदेवरा ने कादिया स्कूल को 2-0 से, उदासर बिदावतां ने बिसलान को 3-0 से, और खैरू बड़ी ने ख्वाजा गरीब नवाज स्कूल मोडावासी को 3-0 से पराजित किया।

19 वर्षीय छात्रा वर्ग में बम्बू सुजानगढ़ की टीम ने लसेड़ी स्कूल को 2-0 से हराया। चैनपुरा बड़ा ने नोरंगपुरा को 2-0 से पराजित किया। 19 वर्ष बालक वर्ग में बीआरजेडी न्यांगल ने कांधराण को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रेस मीडिया ड्यूटी में तैनात मनोज पूनिया ने बताया कि अब फाइनल मैच नजदीक हैं। प्रतियोगिता में राजपाल सिंह कितलाना मुख्य कोच की भूमिका में हैं। विद्यालय स्टाफ और ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम आवास, भोजन, मैदान, जलपान और यातायात की व्यवस्था देख रही है। खिलाड़ियों, कोचों और अभिभावकों के लिए ग्रामीणों की ओर से निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

Related Articles