बाइक स्लिप होने से सरकारी टीचर घायल:सिर में आई गंभीर चोट, अचानक सांड के आने से हादसा
बाइक स्लिप होने से सरकारी टीचर घायल:सिर में आई गंभीर चोट, अचानक सांड के आने से हादसा

तारानगर : चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में गोगटीया चारणान और तारानगर के बीच रात के समय बाइक से गांव आ रहे सरकारी टीचर की बाइक के सामने अचानक सांड आ गया। जिससे बाइक स्लिप हो गई। हादसे में टीचर गंभीर घायल हो गए। घायल टीचर को मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से तारानगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डीबी अस्पताल रेफर कर दिया।
डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में परिवार के युवक ने बताया कि गोगटिया चारनान निवासी सुखराम (30) दिल्ली में सरकारी टीचर हैं। जो रात को दिल्ली से राजगढ़ ट्रेन में आए थे। राजगढ़ से तारानगर बाइक पर गांव आ रहे थे। तभी रास्ते में अचानक बाइक के सामने सांड आ गया। जिसको बचाने के प्रयास में बाइक स्लिप हो गई।
हादसे में सुखराम के सिर में गंभीर चोट आई। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से तारानगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत बिगड़ गई। तब प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज किया गया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें तुरंत प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया। हादसे के समय घायल सुखराम के साथ एक अन्य युवक भी था।