[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सोहार्द तथा देशभक्ति के संदेश के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी का होगा ऐतिहासिक आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiचूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सोहार्द तथा देशभक्ति के संदेश के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी का होगा ऐतिहासिक आयोजन

ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सोहार्द तथा देशभक्ति के संदेश के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी का होगा ऐतिहासिक आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : ईद मिलादुन नबी के अवसर पर जुलूस- ए -मोहम्मद 5 सितंबर शुक्रवार सुबह ‌ 10:00 बजे मरकाजी मदरसा ‌ मदीना तुल उलूम से रवाना होंगा चूरू जिला मुख्यालय पर ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर इमाम चूरू सैय्यद मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी के नेतृत्व में चूरू शहर में शांति सद्भाव सोहार्द आपसी भाईचारा देशभक्ति के संदेश के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया जाएगा जुलूस-ए-मोहम्मदी को अद्वितीय एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए खानका-ए-कादरिया इनायतिया जामा मस्जिद चूरू में पीर सय्यद अबरार अहमद कादरी साहब की अध्यक्षता में सभी मोहल्लों एवं वार्डों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं प्रबुद्धजनों के साथ जुलूस को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया गया।

जुलूस-ए-मोहम्मदी शहर इमाम चूरू सय्यद मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी के नेतृत्व में रवाना होकर मोहल्ला तेलियान से होते हुए धोबियों का चोराहा, बैदो की धर्मशाला, नई सडक, स्टेशन, धर्मस्तुप, श्याम हॉल, आलोक हॉल, मालजी का कमरा होते हुए वापस धोबियों का चोराहा होते हुए मरकजी मदरसा मदीना तुल उलूम में देश में अमन चैन खुशहाली भाईचारा सोहार्द सद्भाव व देश की तरक्की उन्नति की दुआ के साथ जुलूस का समापन किया गया। इस अवसर पर सैय्यद गुलाम मुस्तफा कादरी, प्रोफेसर डॉ. जे.बी खान, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, शोयल खान डीके, मोहम्मद रफीक छीम्पा, इस्माईल गौरी, मोबद्दीन लुहार, अय्यूब लुहार, आसिफ निर्वाण, आरिफ सब्जी फिरोश, असलम सिकरिया, उस्मान चेजारा, इब्राहिम सिसोदिया, अल्ताफ रंगरेज, अकबर अली, जावेद रंगरेज, खुशी मोहम्मद, आले हसन, रेहान, नईम, मुज्जफर, जाकीर प्यारे, शकील प्यारे, इमरान मलणस, मुस्लिम, मोहल्ला तेलियान, अगुणा, आथुणा, चेजारान, लुहारान, व्यापारियान, काजीयान, सब्जी फिरोशान, नीलगरान, उस्मानाबाद, नई सड़क सहित सभी मोहल्लों के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।

Related Articles